ऊंटारी रोड. स्थानीय पुलिस ने प्रतिबंधित खैर की लकड़ी लदा ट्रक यूपी45टी 4102 को जब्त किया है. इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक संजय व ट्रक का मालिक राकेश तिवारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दूबे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन को गुप्त सूचना मिली थी कि डेवडर बिंदुआ के जंगल से प्रतिबंधित खैर की लकड़ी की तस्करी की जा रही है. इसी सूचना के आधार पर एसडीपीओ आलोक कुमार टुटी के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस निरीक्षक रामशीष पासवान व जवानों ने डेवडर बिंदुआ नदी के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. नदी के पास जैसे ही ट्रक पहुंचा. पुलिस को देख कर ट्रक मालिक तस्कर रोकश तिवारी व चालक संजय गाड़ी से उतर कर भागने लगे. पुलिस के जवानों ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ा. ट्रक की तलाशी के दौरान यह पाया गया कि उस पर प्रतिबंधित खैर की लकड़ी का बोटा लदा हुआ था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया और लकड़ी लदा ट्रक को जब्त कर लिया. तस्कर गाड़ी मालिक उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिला के नसीरपुर कैथी गांव का रहनेवाला है, जबकि चालक संजय सुल्तानपुर जिले के बालीपुर मकराहा का रहने वाला है. इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता व वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालक व मालिक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दुबे ने कहा कि मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. मौके पर इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान, सब इंस्पेक्टर संजय सिंह समेत कई पुलिस कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है