मेदिनीनगर. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिट्टू पाठक ने कहा है कि जब चुनाव आता है, तब भाजपा डर कर इडी का सहारा लेती है. लगातार कांग्रेस पार्टी के द्वारा गुजरात में आयोजित किया जा रहे कार्यक्रमों से घबरा कर व गुजरात अपने हाथों से खिसकता देख कर एक बार फिर मोदी ने इडी का उपयोग राजनीतिक हथियार के रूप में करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले को झूठ की बुनियाद पर खड़ा किया जा रहा है. इसे बेवजह तूल दिया जा रहा है. इडी व सीबीआइ का दुरुपयोग राजनीतिक एजेंडा के तहत किया जा रहा है. सोनिया गांधी व राहुल गांधी को निशाना बनाया जा रहा है. सभी को पता होगा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी व 5500 पन्ने की चार्ज सीट दाखिल कर लोकतंत्र का गला घोटने की कोशिश की गयी थी, जो पूरे तरीके से चुनाव से ग्रसित था. उसका क्या हश्र हुआ, यह भी सभी को पता है. गुजरात में महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम में सम्मेलन की सफलता के बाद एक बार फिर राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है