22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनातू के भाजपा मंडल एससी मोर्चा के महामंत्री का कुआं से मिला शव

पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के पसिया गांव के एक कुआं से करेश राम का शव मिला है.

मेदिनीनगर. पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के पसिया गांव के एक कुआं से करेश राम का शव मिला है. सूचना मिलने पर मनातू थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक करेश राम मनातू बाजार का रहनेवाला था. वे भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के मनातू मंडल के महामंत्री थे. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पसिया गांव में मौसेरे भाई श्रवण राम की बेटी की शादी में शामिल होने गये थे. बताया जाता है कि मनातू गांव के गोरख राम से विवाद हुआ और दोनों के बीच मारपीट हुई. कहा जा रहा है कि गोरख राम ने करेश राम की पिटाई कर कुआं में धकेल दिया. इस घटना में उसकी मौत हो गयी. मृतक के पुत्र आयुष ने बताया कि गोरख राम उसके घर पर आया था और पिताजी को शराब पीने के लिए ले जा रहा था, लेकिन पिताजी ने साफतौर पर कहा कि उसे पसिया गांव के शादी समारोह में जाना है. इसलिए तुम्हारे साथ नहीं जा सकते. बाद में किसी बात को लेकर दोनों के बीच शुक्रवार की रात में विवाद हो गया. जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया है. उसने बताया कि रात्रि में जब उसके पिता घर नहीं लौटे, तो सुबह में खोजबीन की गयी. शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे गांव के ही कुआं में शव देखा गया. गांव के डीलर बिनेश्वर राम ने कुआं के पास चप्पल देखा. इसके बाद उसने आयुष को इसकी जानकारी दी. घटना की सूचना पाकर मनातू थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को कब्जे में लिया. सूचना मिलने के बाद पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता मनातू पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मिल कर घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. विधायक ने कहा कि आरोपी गोरख राम बिगड़ैल प्रवृति का है. इस घटना से परिवार को काफी नुकसान हुआ है. उन्होंंने कहा कि चार घंटा के अंदर गिरफ्तारी नहीं हुई, तो धरना दिया जायेगा. थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. कुआं से करेश राम का शव मिला है. उसकी मौत कैसे हुई है, पुलिस प्रशासन इस अनुसंधान कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel