28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही भाजपा : कांग्रेस

पलामू जिला कांग्रेस कमेटी गुरुवार को केंद्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया.

मेदिनीनगर. पलामू जिला कांग्रेस कमेटी गुरुवार को केंद्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया. कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ राजनीतिक बदले की भावना से केंद्र सरकार के द्वारा किये जा रहे अन्याय पूर्ण कार्रवाई को लेकर छह मुहान के पास विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन किया गया. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के विरोध में जम कर नारेबाजी की. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. मौके पर श्री पाठक ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार निरंकुश हो गयी है. नेशनल हेराल्ड और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ मनमाने और अन्यायपूर्ण तरीके से संपत्ति जब्त करने का आरोप पत्र दायर किया है. यह मामला राजनीतिक प्रतिशोध से जुड़ा है. कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा कायरता पूर्ण कार्रवाई से बाज आये अन्यथा जनता मुंहतोड़ जवाब देगी. मौके पर रामाशीष पांडेय,ओमप्रकाश अमन, शमीम अहमद राईन, रुद्र शुक्ला, ईश्वरी सिंह, राजेंद्र अग्रवाल, शैलेश चंद्रवंशी, जितेंद्र कमलापुरी, विद्या सिंह चेरो, नफीस खान, मिट्ठू खान, रिजवान खान, अमुक प्रियदर्शी, रामानंद पाठक, तुलसी पासवान, अखिलेश चौधरी, अशोक पासवान सहित कई कांग्रेसी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel