मेदिनीनगर. शहर के पलामू क्लब में आठ मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस मनाया जायेगा. यह जानकारी भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. सोसायटी के सचिव डॉ सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि आठ मई को रक्तदान सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है. पलामू क्लब के प्रशाल में 11 बजे से शिविर शुरू होगा और तीन बजे समापन होगा. उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि पलामू डीसी शशि रंजन शिविर का उद्घाटन करेंगे. उसी दिन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सोसायटी को एक एंबुलेंस व एक मोक्ष वाहन उपलब्ध कराया जायेगा. विशेष चिकित्सकों के द्वारा लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर उचित चिकित्सा परामर्श दिया जायेगा. शिविर में रांची स्थित पारस अस्पताल के न्यूरो सर्जन डा अरुण कुमार, हृदय रोग विशेषज्ञ डा कुमार अभिषेक आर्या हिस्सा लेंगे. इसके अलावा पलामू के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विजय कुमार सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रसन्न कुमार एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डा सच्चिदानंद मरीजों का स्वास्थ्य जांच करेंगे. रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष आलोक पाठक, मुख्य परियोजना निदेशक गिरधारी गर्ग व आलोक वर्मा ने बताया कि शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य जांच के अलावा शुगर, बीपी, हीमोग्लोबिन सहित अन्य प्रकार की जांच की जायेगी. शिविर की सफलता को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि रक्तदान सह स्वास्थ्य जांच शिविर को लेकर टेंपो से प्रचार प्रसार शुरू कर दिया गया है. अधिक से अधिक संख्या में लोग जुटे और स्वास्थ्य जांच करायें. सामाजिक सेवा कार्य के तहत अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है