सतबरवा. प्रखंड के रेवारातू पंचायत में रविवार को धरती आबा जन भागीदारी अभियान के तहत जनजातीय कल्याण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्देश्य अनुसूचित जनजाति और विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) के लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना रहा. जिला कल्याण पदाधिकारी सेवा राम साहू ने कहा कि भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी इस पहल का मकसद, जनजातीय परिवारों के अधिकारों की रक्षा और उन्हें योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ दिलाना है. उन्होंने बताया कि 28 जून तक जनजातीय बहुल पंचायतों में ऐसे शिविर लगाए जाएंगे, जिनके माध्यम से वंचित परिवारों को योजनाओं से जोड़ा जायेगा.पदाधिकारी ने यह भी बताया कि योजना लाभ के लिए फार्म के साथ आवश्यक दस्तावेज लाना अनिवार्य है. जानकारी के अभाव में अब तक जो परिवार योजनाओं से वंचित हैं, उन्हें अब इन शिविरों के माध्यम से जोड़ा जायेगा. ॉजनप्रतिनिधियों ने सराहा प्रयास प्रखंड प्रमुख रीमा देवी ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इससे केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचेगा. मुखिया अनीता देवी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन, सीआइ अनीस सिंह, युगल किशोर राम, संजय तुरी, मनोज सिंह, राजेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, अशोक सिंह, संदीप सिंह, भास्कर पाठक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे. शिविर में मिलेगी ये सुविधाएं आयुष्मान भारत कार्ड राशन कार्ड प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) जाति, आय और आवासीय प्रमाण पत्र
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है