हरिहरगंज. विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल छतरपुर के सहायक विद्युत अभियंता गुणवंत कुमार ने हरिहरगंज थाना में विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में 17 लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है. उन सभी पर दो लाख सात हजार चार सौ रुपये का जुर्माना भी लगाया है. अभियंता गुणवंत कुमार ने बताया कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर छापामारी की जा रही है. इस दौरान बिजली की चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. जिसमें हरिहरगंज थाना क्षेत्र के एकौनी गांव के रामेश्वर यादव, जगदीश यादव, सुरेश यादव, माया कुमार, छोटू यादव, जीतन यादव, सुनील यादव, विरेंद्र यादव, ब्रह्मदेव यादव, रामदेव यादव, विष्णुदेव यादव, पप्पू यादव, पच्चू यादव, सरिता देवी, राजेश यादव व गिद्धि गांव के सत्येंद्र यादव, सूरज यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ये सभी अपने घर में बिजली पोल से हूक फंसा कर विद्युत ऊर्जा चोरी करते पाये गये. प्रत्येक पर 12 हजार दो सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. छापामारी अभियान में सहायक विद्युत अभियंता के अलावा प्रधान विद्युतीय छतरपुर दयानंद सिंह, मानव दिवस कर्मी रियाजुद्दीन अंसारी, रोहित कुमार सहित अन्य विद्युतकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है