पाटन. थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव की नवविवाहिता सिमरन कुमारी उर्फ सुखी की हत्या मामले में उसके पति विनीत कुमार सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. मृतका के पिता ब्रजेंद्र सिंह उर्फ बबलू सिंह के आवेदन पर मामला दर्ज पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मृतका के पिता द्वारा दिये गये आवेदन कहा गया है कि पुत्री सिमरन सिंह की शादी इस वर्ष सात फरवरी को हिंदू रीति रिवाज के साथ की थी. शादी में 13 लाख नकद, 10 लाख का आभूषण व पांच लाख रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान, फर्नीचर उपहार स्वरूप देकर पुत्री को विदा किया था. ससुराल जाने के दूसरे दिन से ही दामाद विनीत कुमार सिंह ने उसकी पुत्री को प्रताड़ित करने लगा. पुत्री को कहा जाने लगा कि तुम्हारे पिता दहेज के रूप में कम पैसा दिये हैं. नौ फरवरी को उसका पुत्र कलेवा लेकर पुत्री की ससुराल गया और विदा करा कर घर लाया. इसी बीच उसका दामाद कभी-कभार आता और बेटी को बोलता कि कम से कम दस लाख रुपये अपने पिता से मांग कर दे दो अन्यथा अंजाम बहुत बुरा होगा. जिसकी शिकायत उसकी पुत्री उनसे की थी. तब उसने अपनी पुत्री की सास से बात की तो सास द्वारा बोला गया कि अपनी पुत्री की खुशी के लिए 10 लाख रुपये दे दीजिए. जिसके बाद जमीन बेच कर पैसे देने की बात कही. 14 अप्रैल को विनीत व उसका भाई अमन सिंह उसके घर गये और उसकी पुत्री सिमरन की विदाई कराने के बाद अपने घर ले गये. उस दिन दो लाख रुपये भी दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है