प्रतिनिधि, मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के तीन दुकानदार के खिलाफ टीवीएस कंपनी का नकली स्पेयर पार्ट्स बेचने के आरोप में शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. टीवीएस कंपनी को नकली स्पेयर पार्ट्स बेचने के मामले में शिकायत मिली थी. इसके बाद टीवीएस कंपनी के कोलकाता ऑफिस के अधिकारी विपलोज विश्वास ने शहर थाना डालटनगंज में आवेदन दिया था. इसके बाद टीवीएस कंपनी के अधिकारी ने शहर थाना के सहयोग से गांधी उद्यान पार्क स्टेशन रोड व हेड पोस्ट ऑफिस रोड के दो दुकानों में शनिवार देर शाम छापेमारी की. छापेमारी में भारी मात्रा में टीवीएस कंपनी के नकली स्पेयर पार्ट्स बरामद किया गया. छापेमारी गांधी उद्यान पार्क स्टेशन रोड स्थित रांची मैकेनिक दुकान, हेड पोस्ट ऑफिस रोड में डायमंड ऑटो व ऑटो केयर दुकान में छापेमारी की गयी. छापेमारी के बाद रांची मैकेनिक दुकान के संचालक मोहम्मद वसीम राजा, डायमंड ऑटो दुकान संचालक अनूप कुमार जायसवाल व ऑटो केयर दुकान संचालक सुशांत राज के खिलाफ शहर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि टीवीएस कंपनी के जांच अधिकारी 10 नंबर ओल्ड पोस्ट ऑफिस रोड लेफ्ट बीग्स कोलकाता निवासी विप्लोज विश्वास द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है. टीवीएस कंपनी के जांच अधिकारी व शहर थाना पुलिस ने शनिवार को देर शाम छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में नकली स्पेयर पार्ट्स बरामद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है