24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपसी भाईचारे के साथ मनायें पर्व: सुलोचना

शहर थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा की अध्यक्षता में की गयी.

मेदिनीनगर. शहर थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मणिभूषण प्रसाद, सदर सीओ अमरदीप वलहोत्रा, सहायक नगर आयुक्त, शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार के अलावा दोनों समुदाय के लोगों के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद थे. बैठक में उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों ने पुलिस प्रशासन को उपद्रवियों पर नकेल कसने की बात कही. मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के जिसान खान ने कहा की मुहर्रम पर तीन दिन के लिए शराब दुकान को बंद रखा जाये. जुलूस के समय महिला पुलिस को रखा जाये. क्योंकि जुलूस में माताएं बहनें भी आती है. जिस रास्ते से जुलूस निकल जाये, वहां बिजली दे दिया जाये. जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाये. 10 वीं के दिन पानी टैंकर की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जाये. जुलुश के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था की जाये. सदर सीओ ने कहा कि किसी तरह की समस्या आती है. उन्होंने कहा कि हर चौक चौराहे पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. एसडीपीआओ मणिभूषण प्रसाद ने कहा कि रिपोर्ट को देखने के बाद यह पता चला कि पिछले कई वर्षों से किसी भी त्योहार में किसी तरह के परेशानी नहीं हई है. यहां पर आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाते आ रहे हैं. थाना प्रभारी को जुलूस के रूट को देखने के लिए कहा गया है. हाईकोर्ट का आदेश है कि डीजे का उपयोग नहीं करें. अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा ने कहा कि मैं यहां पिछले एक वर्ष से हूं. दुर्गा पूजा, रामनवमी, होली सहित कई पर्व त्योहार को देखा है. अगर लोगों को लगता है कि कहीं पर मजिस्ट्रेट की तैनाती होनी चाहिए, तो उसकी सूचना प्रशासन को दे. वहां पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel