22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाईचारे के साथ मनायें होली व रमजान : एसडीएम

थाना परिसर में रविवार को होली व रमजान पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीएम गौरांग महतो ने की.

हुसैनाबाद. थाना परिसर में रविवार को होली व रमजान पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीएम गौरांग महतो ने की. बैठक में एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब मौजूद थे. संचालन थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने किया. मौके पर एसडीएम गौरांग महतो ने कहा की 13 मार्च को होलिका दहन व 14 मार्च को होली है. मुस्लिम समुदाय के लोगों का पवित्र माह रमजान भी चल रहा है. आपसी भाईचारे के साथ दोनों समुदाय के लोग अपने-अपने पर्व होली व रमजान को सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनायें. कहा कि संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की निगरानी रहेगी. पर्व मनाने को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब ने कहा कि पुलिस प्रशासन उपद्रवियों पर नजर रखेगी. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों का कोई जाति, धर्म व मजहब नहीं होता. अफवाहों से बचने व सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वाले पर कार्रवाई की जायेगी. त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखना सभी की जिम्मेदारी है. लोगों से आपसी सहयोग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली पर्व मनाने की अपील की. मौके पर देवरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार, दंगवार ओपी प्रभारी सोनू कुमार गुप्ता, ऐजाज हुसैन, पूर्व नगर अध्यक्ष रामेश्वर राम, निवर्तमान उपाध्यक्ष गयासुद्दीन सिद्दिकी, उषा देवी, अजीत सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel