मेदिनीनगर. लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत पलामू में भक्ति के वातावरण के बीच उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. चार दिवसीय इस अनुष्ठान को लेकर जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में भक्ति व उत्साह का माहौल है. मंगलवार को नहाय खाय के साथ अनुष्ठान शुरू हुआ था. बुधवार को व्रतियों ने खरना किया. गुरुवार को छठ व्रती जलाशय के समीप बने घाट पर पहुंचे. स्नान कर भगवान सूर्य व छठी मइया का ध्यान किया. व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर जीवन में सुख शांति व समृद्धि की कामना की. हालांकि चैती छठ व्रत उपासना करने वाले व्रतियों की संख्या काफी कम थी. लेकिन लोगों के श्रद्धा व उत्साह उमड़ रहा था. तपती धूप व गर्मी की परवाह किये बिना ही छठ व्रती अनुष्ठान की तैयारी में लगे रहे. बाजे गाजे के साथ कई व्रती छठ घाट पहुंचे थे. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के कोयल नदी तट स्थित कई छठ घाटों पर व्रतियों ने पूजा अनुष्ठान किया. कई व्रती दंगवत करते हुए छठ घाट तक पहुंचे थे. व्रतियों के साथ कई श्रद्धालु थे, जो उनकी सेवा में सक्रिय थे. छठ गीतों से काेयल नदी का घाट गुंजायमान रहा. काफी संख्या में श्रद्धालु छठ घाट पहुंचे थे. घाट पर मेला जैसा दृश्य उभर गया था. शुक्रवार को उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ इस महापर्व का समापन होगा. चैती छठ महापर्व को लेकर नगर निगम प्रशासन के द्वारा सभी घाटों की सफाई व धुलाई करायी गयी. व्रतियों की सुविधा के लिए कई सामाजिक कार्यकर्ता व पुलिस प्रशासन सक्रिय दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है