हरिहरगंज. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मदिन रामनवमी के अवसर पर रविवार को हरिहरगंज में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें हजारों की संख्या में परंपरागत हथियारों से लैस श्रद्धालु व दो दर्जन स्थानों से अखाड़ा झंडा एवं आकर्षक झांकियां शामिल हुईं. थाना के समीप महावीर मंदिर से निकली शोभायात्रा मेन रोड, बेलौदर, मोड, अररूआ खुर्द, झंडा चौक, मेन बाजार, सतगांवा आदि स्थानों का भ्रमण किया. इस दौरान जगह-जगह कलाकारों ने शस्त्र प्रदर्शन किया. वही दर्जनों स्थानों पर जुलूस में शामिल राम भक्तों के लिए मिठाइयां, गुड़, चना, शरबत व शीतल जल का व्यवस्था किया गया. इस दौरान युवाओं में काफी उत्साह देखा गया. इधर रामनवमी शोभा यात्रा शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी, सीओ मनीष सिंह, पुनि सह थाना प्रभारी चंदन कुमार व कुटुंबा थाना अध्यक्ष अक्षेश्वर सिंह, पथरा ओपी प्रभारी मंटू कुमार, एसआइ रंजीत सिंह, अविनाश कुमार के नेतृत्व में सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात थी. जुलूस में ड्रोन कैमरा के साथ निगरानी की जा रही थी. शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां लोगों की आकर्षित कर रही थी. मौके पर शोभायात्रा में रामनवमी पूजा समिति के पूर्व विधायक कमलेश कुमार सिंह, पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता, पूर्व विधायक प्रत्याशी विनोद सिंह, समाजसेवी राजीव रंजन, राजेश राम, राजद प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र यादव, मुखिया सरोज प्रसाद कुशवाहा, कमलेश यादव, बुधन सिंह यादव, अमित सिंह, अशोक यादव, मुन्ना विश्वकर्मा, जितेंद्र विश्वकर्मा, अजीत सिंह, भोला गुप्ता, गंगा जायसवाल, अखिलेश मेहता, संजय गुप्ता, जेपी गुप्ता, अजय स्वर्णकार, ओमप्रकाश अकेला, डॉ मनोज कुमार, प्रमोद रवि, राजकुमार गौतम, राजकुमार पासवान, शशि गुप्ता, कपेश्वर सिंह, पुरुषोत्तम जायसवाल, अरुणजय ठाकुर, अरुण मिश्रा, रविंद्र पासवान, सनी गुप्ता, विश्वदीप कुमार, राजेश दास, वीरेंद्र यादव, दीपक यादव, निरंजन गुप्ता सहित हजारों रामभक्त शामिल हुये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है