मेदिनीनगर. केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन के तत्वाधान में बुधवार को थोक दवा विक्रेता ड्रग इंस्पेक्टर कार्यालय पहुंचे. जिले के थोक दवा विक्रेता केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन के बैनर तले धरना पर बैठ गये. इसकी अध्यक्षता फेडरेशन के अध्यक्ष रमेश शुक्ला व संचालन फेडरेशन के सचिव अमिताभ मिश्रा ने किया. मोके पर फेडरेशन के संरक्षक मृत्युंजय शर्मा ने कहा कि फेडरेशन का पिछले कई दिनों से आंदोलन चल रहा है. इसके तहत 15 जुलाई को दवा व्यवसायियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया था. इसके बाद बुधवार को ड्रग इंस्पेक्टर के साथ संवाद कार्यक्रम था. उनके कार्यालय में उपस्थित नहीं रहने के कारण वार्ता नहीं हो सकी. फेडरेशन अध्यक्ष रमेश शुक्ला ने कहा कि आंदोलन क्रमबद्ध व शांति पूर्वक तरीक़े से जारी रहेगा. थोक दवा व्यवसायियों ने दुकानों को बंद रखा. सचिव अमिताभ मिश्रा ने कहा कि फेडरेशन अभी भी औषधि नियंत्रण प्रशासन के साथ बातचीत के लिए दरवाजे खुले रखे हैं. यदि उनकी मांगों को गंभीरतापूर्वक नहीं सुना गया तो आंदोलन और तेज होगा. मौक़े पर संघ के संरक्षक सतीश तिवारी, चंद्रशेखर तिवारी, मोनू अग्रवाल, किशोर जैन, सुरेंद्र अग्रवाल, जवाहर अग्रवाल, बिकी अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, नागेंद्र जसवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, हनी सिन्हा, जितेन्द्र कुमार, प्रिंस सांवरे, मनोज सिन्हा, पवन कुमार सहित सैकड़ों दवा व्यवसायी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है