22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छतरपुर मार्ग का 3.71 करोड़ की लागत से होगा सौदर्यीकरण : राधाकृष्ण किशोर

छतरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के लिए 3.71 करोड़ की लागत से साढ़े चार किलोमीटर मार्ग का सौदर्यीकरण किया जायेगा.

मेदिनीनगर. छतरपुर- पाटन के विधायक सह राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बताया कि छतरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के लिए 3.71 करोड़ की लागत से साढ़े चार किलोमीटर मार्ग का सौदर्यीकरण किया जायेगा. नगर विकास सचिव द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है. मंत्री श्री किशोर ने बताया कि छतरपुर के कंक्रीट पाइप फैक्ट्री से मुख्य बाजार होते हुए रामगढ पेट्रोल पंप, छतरपुर थाना से जपला पथ उषा पेट्रोल पंप तक एवं छतरपुर- सरइडीह पथ के लगभग 620 तिरंगा स्ट्रीट लाइट लगायी जायेगी. उन्होंने बताया कि छतरपुर नगर पंचायत के सौदर्यीकरण के लिए वह स्वयं नगर विकास विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मुलाकात की थी. नगर विकास मंत्री को बताया गया था कि छतरपुर नगर पंचायत का सृजन पांच वर्ष पूर्व किया गया था. लेकिन छतरपुर शहर अभी तक नगर पंचायत का पूर्ण स्वरूप नहीं ले सका है. शहरी क्षेत्र में तिरंगा स्ट्रीट लाइट लगाने से रात्रि कालीन में यातायात सुलभ होगा और शहर के मुख्य पथ की सुंदरता भी बढ़ेगी. इससे अपराध नियंत्रण में भी सहूलियत होगी. उन्होंने बताया कि छतरपुर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद फैजुल रहमान ने नगर पंचायत के सौदर्यीकरण के लिए तीन करोड़ 71 लाख रुपये का प्रतिवेदन नगर विकास विभाग को प्रेषित किया था. विभागीय मंत्री ने सुदिव्य कुमार सोनू के द्वारा स्वीकृति दी जाने के बाद नगर विकास सचिव सुनील कुमार द्वारा पांच मई को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है. मंत्री ने बताया कि शहरी व ग्रामीण विकास के लिए वह निरंतर प्रयासरत है. पलामू सहित राज्य के विकास में राज्य सरकार जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दे रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel