24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक भारत श्रेष्ठ भारत पेश कर बच्चों ने मोहा मन

कंडा पीएम श्री स्तोरन्नत प्लस टू उच्च विद्यालय में सांस्कृतिक बदलाव कार्यक्रम सह बिरसा मुंडा लर्निंग फेस्टिवल

नावाबाजार. कंडा पीएम श्री स्तोरन्नत प्लस टू उच्च विद्यालय में सांस्कृतिक बदलाव कार्यक्रम सह बिरसा मुंडा लर्निंग फेस्टिवल एक भारत श्रेष्ठ भारत का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी रेणु बाला, प्रमुख विद्या देवी, राजद प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र चौधरी समेत कई अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के छात्राओं ने सुस्वागतम नृत्य से अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन छात्र नीतीश कुमार एवं राज कुमार साथ शिक्षिका मेहनाज के निर्देशन में किया गया.वहीं विद्यालय के सभी शिक्षकों ने अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया. बताया गया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में अपनी संस्कृति और विरासत के प्रति जागरूकता और प्रेम पैदा करना है. यह कार्यक्रम नयी शिक्षा नीति-2020 पीएमश्री योजना अंतर्गत मनोरंजन और सांस्कृतिक विषयों का प्रचार करने के लिए किया गया है. कार्यक्रम में एक भारत श्रेष्ठ भारत का बच्चों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों होने से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को विभिन्न संस्कृतियों को समझना आसान हो जाता है. कंडा पीएम श्री विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम से लोगों को विभिन्न संस्कृतियों, परंपराओं और विरासत की समझ को बढ़ाने में मदद मिलेगी. प्रखंड प्रमुख विद्या देवी ने कहा कि नृत्य मोर सुंदर झारखंड में कला और मनोरंजन से ओत -प्रोत है .सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगों को कला, संगीत, नृत्य और अन्य प्रदर्शनों का आनंद लेने का अवसर प्रदान करते हैं. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र चौधरी, प्रधानाध्यापक सह प्रभारी सुमित शंकर ने भी अपने उदगार व्यक्त किया. मौके पर शिक्षिका सुलेखा रानी, कविता कुमारी, शिक्षक बिगु राम, विक्रमा दुबे, विवेक कुमार पाठक, प्रेम गौरव, जावेद अंसारी, बृजेश सिंह, जितेंद्र कुमार, विवेक कुमार सिंह, परमेश्वर गुप्ता, निशांत कुमार बर्मन, अश्विनी कुमार दुबे, सुनील कुमार पाठक, रुकेश कुमार, चंदन कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel