24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतत: शुरू हुआ सुदना जलापूर्ति केंद्र के कुएं की सफाई का कार्य

शहर के सुदना जलापूर्ति केंद्र के कुएं की सफाई का कार्य सोमवार से शुरू हुआ.

मेदिनीनगर. शहर के सुदना जलापूर्ति केंद्र के कुएं की सफाई का कार्य सोमवार से शुरू हुआ. इस मामले को प्रभात खबर ने प्रमुखता से उठाया था. कुआं की सफाई को लेकर कई बार खबरें प्रकाशित होती रही. इसके बाद नगर निगम प्रशासन एक्शन में आया और सोमवार से कुआं की सफाई का कार्य शुरू कराया. मालूम हो कि इस जलापूर्ति केंद्र से शहर के वार्ड नंबर दो सुदना के पंचवटी नगर, अघोर आश्रम रोड, सुखवन टांड, पटेल नगर, आजाद नगर, राजनगर, वार्ड संख्या 10 के जगनारायण पथ एवं शांतिपुरी मुहल्ला के कुछ हिस्से में जलापूर्ति होती है. कुआं में बालू भर जाने के कारण जलापूर्ति प्रभावित हो रही थी. स्थानीय लोगो की मांग पर होली त्योहार के आसपास निगम प्रशासन ने कुआं की सफाई का कार्य शुरू कराया था. चार दिनों में ही सफाई का कार्य बंद कर दिया गया. इसके बाद पोषक क्षेत्र के जल उपभोक्ताओं को पर्याप्त पानी नही मिल रहा था. लोगों ने कई बार निगम प्रशासन से कुआं की सफाई कराने का आग्रह किया. लेकिन प्रशासन के द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जाता रहा. कुआं में बालू भरे रहने के कारण जलापूर्ति केंद्र का मोटर पंप सिर्फ 15 मिनट ही चल पाता था. इस कारण लोगों को पर्याप्त पानी नही मिलता. कुआं की सफाई शुरू होने से लोगों में हर्ष व्याप्त है. सफाई हो जाने के बाद लोगों को पर्याप्त पानी मिलेगा. मालूम हो कि यह इलाका ड्राइजोन के रूप में चिह्नित है. जलापूर्ति पर ही अधिकांश लोग निर्भर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel