22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीओ ने जब्त किया बालू लदा ट्रैक्टर

अंचलाधिकारी राकेश तिवारी ने सोमवार की रात रेहला थाना क्षेत्र से एक बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया है.

विश्रामपुर. अंचलाधिकारी राकेश तिवारी ने सोमवार की रात रेहला थाना क्षेत्र से एक बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया है. जब्त ट्रैक्टर को उन्होंने रेहला थाना को सौंपा दिया है. सीओ ने बताया कि जीएनटी लागू होने के बाद भी बालू माफिया कोयल नदी से बालू का अवैध उत्खनन और ढुलाई कर रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान एक बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. अग्रेतर कार्रवाई के लिए जिला खनन विभाग को लिखा गया है.

सोने की चेन चोरी मामले में चार महिला हिरासत में

मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के सदिक मंजिल चौक के समीप से मंगलवार को सोने की चेन चोरी मामले में पुलिस चार महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में शहर थाना क्षेत्र के नावाहाता की एक महिला ने शहर थाना में आवेदन दिया है. महिला का कहना है कि वह टेंपो से कहीं जा रही थी. इसी क्रम में टेंपो में बैठी महिला ने गले से सोने की चेन की चोरी कर ली. भुक्तभोगी ने चेन चोरी करनेवाली दो महिलाओं को पहचान की है. हिरासत में ली गयी महिला दूसरे राज्य से यहां पर आयी है. ट्रैफिक पुलिस को इन महिलाओं की हरकतें संदिग्ध लगीं थी. जिसके बाद इन महिलाओं को रोका गया और पूछताछ की गयी. इसके बाद इन महिला को शहर थाना के सुपुर्द कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel