मेदिनीनगर. शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने शहर के जीएलए कॉलेज, योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज व जनता शिवरात्रि कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था का गुरुवार को जायजा लिया. मालूम हो कि विभिन्न कॉलेजों में यूजी सेमेस्टर छह की परीक्षा चल रही है. उन्होंने पहले जनता शिवरात्रि महाविद्यालय का जायजा लिया. वहां प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी व पुलिस बल से बात की. इसके बाद जीएलए कॉलेज में चल रही परीक्षा के बारे में प्राचार्य डा आइजे खलखो से बात की. प्राचार्य ने कहा कि यहां किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है. सभी छात्रों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गयी है. परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से ली जा रही है. कॉलेज के प्राचार्य से मुलाकात कर चल रही यूजी व 11वीं की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने पाया कि मजिस्ट्रेट की निगरानी में पुलिस जवान कॉलेज में उपस्थित थे. शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा ली जा रही थी. उन्होंने कहा कि गेट के बाहर में भीड़ जमा न होने दें. शहर के विभिन्न कॉलेज में परीक्षा संचालित हो रही है. जहां शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने पुलिस वालों को निर्देश दिया कि परीक्षार्थी के अलावा किसी अन्य लोगों को आवाजाही न करने दिया जाये. परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले उनका प्रवेश पत्र जांच कर लिया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है