24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरसे रंग, होलियाना हुई पलामू की फिजा

रंगों का त्योहार होली पर्व की धूम पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में है.

मेदिनीनगर. रंगों का त्योहार होली पर्व की धूम पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में है. करीब एक सप्ताह पहले से ही पलामू में जगह-जगह पर होली मिलन समारोह का आयोजन हो रहा है. गुरुवार की रात में होलिका दहन की गयी. शनिवार की सुबह रंगोत्सव की शुरुआत हो जायेगी. होली के त्योहार को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. बच्चे, बूढ़े, जवान सभी होली के रंग में रंग चुके हैं. होली के रंग, अबीर-गुलाल की धमक और रसभरी होली गीतों के बौछार से पलामू का माहौल हाेलियाना हो गया है. सभी वर्ग के लोग होली त्योहार को लेकर उत्साहित हैं. विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संगठनों के द्वारा होली मिलन समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कई जगहों पर किया गया. आम नागरिकों के साथ-साथ प्रशासन भी होली के रंग में रंग गयी है. शिक्षण संस्थानों के अलावा विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भी होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. पुलिस प्रशासन भी इससे अछूता नहीं रही. होली पर्व व रमजान माह को लेकर जिले के विभिन्न थानों में आयोजित शांति समिति की बैठक में भी अबीर-गुलाल की धमक पहुंची. पुलिस पदाधिकारियों ने शांति समिति की बैठक में शामिल लोगों को अबीर-गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामना दी. वहीं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने शांति के वातावरण में आपसी प्रेम व भाईचार के बीच होली का त्योहार धूम-धाम से मनाने का अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel