पड़वा. बाजार में रास्ता विवाद का मामला अब राज्य के भू राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ के पास पहुंच गया है. पिछले कई वर्षों से चालू रास्ते का अतिक्रमण कर पड़वा गांव के लोगों के द्वारा मकान बनाया जा रहा है. दुकानदारों ने इसकी शिकायत सीओ व डीसी से की थी, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. प्रभावित दुकानदारों ने भू-राजस्व मंत्री को आवेदन दिया और रास्ता का विवाद सुलझाने की मांग की. दुकानदारों ने मंत्री को बताया कि यदि रास्ता बंद हो जायेगा, तो दो दर्जन से अधिक दुकानदारों का व्यवसाय ठप हो जायेगा. एसडीओ ने उक्त भूमि पर 147 धारा लागू किया है. इसके बावजूद अतिक्रमण करनेवाले निर्माण कार्य करा रहे हैं. इसकी शिकायत पड़वा थाना प्रभारी व एसडीओ से किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. दुकानदारों ने उक्त रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराने व सरकारी जमीन का अतिक्रमण करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. मांग करनेवालों में सुरेश साव, लखन साव, प्रमोद सोनी, राजाराम साव, अविनाश गुप्ता, रवींद्र महतो, मनोज सोनी, विजय साव सहित कई दुकानदारों के नाम शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है