23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बराज का निर्माण जल्द पूरा करें : मंत्री

पांकी की अमानत नदी पर बराज का निरीक्षण राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर के नेतृत्व में गुरुवार को किया गया.

मेदिनीनगर. पांकी की अमानत नदी पर बराज का निरीक्षण राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर के नेतृत्व में गुरुवार को किया गया. इस दौरान जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार, मुख्य अभियंता, पलामू डीसी शशि रंजन, डीडीसी शब्बीर अहमद, एसडीएम सुलोचना मीणा सहित कई अधिकारी मौजूद थे. मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसका निर्माण कार्य जल्द पूरा करें. ताकि लोगों को सिंचाई की सुविधा मिल सके. मंत्री ने मौजूद ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली. ग्रामीणों ने मंत्री को बताया कि कैनाल के लिए भूमि अधिग्रहण करने के पहले मुआवजा की राशि मिलनी चाहिए. तभी काम शुरू किया जाये. कई ग्रामीणों का कहना था कि जिनके जमीन के साथ घर, पेड़ व कुआं बना हुआ है. उसका भी मुआवजा दिया जाये. इस पर मंत्री ने कहा कि प्रावधान के मुताबिक एक-एक चीज का मुआवजा दिया जायेगा. राज्य सरकार मुआवजा के लिए राशि भेज चुकी है. वित्त मंत्री ने बताया कि इसके बनने से 23 हजार हेक्टेयर जमीन में सिंचाई की सुविधा हो जायेगी.

15 फरवरी तक मुआवजे की राशि का हो जायेगा भुगतान : मंत्री

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि 15 फरवरी तक सभी को मुआवजे की राशि दे दी जायेगी. विभाग को निर्देश दिया कि सभी विभाग आपस में कोऑर्डिनेशन बना कर काम करें. इसे जल्द पूरा कीजिए. मंत्री से बातचीत के दौरान नुरू गांव के संजय सिंह ने कहा कि जमीन के साथ घर व पेड़ का भी मुआवजा मिलना चाहिए. मंत्री ने कहा कि प्रावधान के मुताबिक हरेक चीज का भुगतान किया जायेगा.

स्थानीय लोगों को दैनिक मजदूरी का मिलेगा काम : सचिव

ग्रामीणों ने वित्त मंत्री व अधिकारियों से नौकरी व घर देने का मांग की. इस पर वित्त मंत्री व जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार ने कहा कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. हम लोग झूठा आश्वासन नहीं दे सकते हैं. इसके बाद जल संसाधन विभाग के सचिव ने लोगों को आश्वस्त किया कि यहां दैनिक मजदूरी का काम स्थानीय लोगों को दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जैसे गेट खोलने व बंद करने का काम हो, जो चार माह तक चलता है. वैसे काम स्थानीय लोगों को दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि मुआवजा चार गुना दिया जा रहा है. इसलिए किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. काम शुरू होने दीजिए. इससे यहां के लोगों को ही फायदा होगा. डीसी शशि रंजन ने कहा कि जिन लोगों की कम जमीन है. उन्हें अबुआ आवास दिया जायेगा.

निरीक्षण के दौरान मधुमक्खियां के हमले से अफरा-तफरी

वित्त मंत्री के निरीक्षण के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. किसी तरह लोगों ने भाग कर जान बचायी. इस हमले में सदर एसडीएम सुलोचना मीणा को मधुमक्खियां ने तीन जगहों पर डंक मार दिया. मंत्री के साथ समाचार संकलन करने गये कई पत्रकार भी मधुमक्खियां के शिकार हो गये. मधुमक्खियों के हमले के कारण कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. मंत्री, अधिकारी व पत्रकार अपने-अपने वाहन में बैठ गये. वापस मेदिनीनगर सर्किट हाउस में पहुंचने के बाद एमएमसीएच के डॉ आरके रंजन ने सभी को दवा दी. मधुमक्खी के हमले में वित्त मंत्री बच गये. सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल मंत्री को वाहन में बैठा दिया. जिसके कारण वह मधुमक्खियों के शिकार होने से बच गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel