22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभियान चलाकर पूरा करें कार्य : डीसी

पलामू डीसी समीरा एस की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में बटाने नदी इको सिस्टम इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम के क्रियान्वयन को लेकर बैठक हुई

फोटो 6 डालपीएच- 21

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

पलामू डीसी समीरा एस की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में बटाने नदी इको सिस्टम इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम के क्रियान्वयन को लेकर बैठक हुई. इस दौरान बटाने नदी के उद्गम स्थल से लेकर पलामू जिला के सीमा तक नदी के जीर्णोद्धार पर विचार- विमर्श किया गया. नदी में छोटे-छोटे चेक डैम, छोटे जलाशय बराज एवं अन्य निर्मित संरचनाओं का सर्वेक्षण कर योजना का एक वृहद एसओपी तैयार करने का निर्णय लिया गया. उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त को कंवर्जन से संबंंधित सभी विभागों के संबंंधित पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम के लिए तैयार किये गये एसओपी के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए कार्यक्रम का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं अपर समाहर्ता को बटाने नदी से संबंधित भू-अर्जन एवं पुनर्वास की समीक्षा विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी एवं संबंंधित अंचल अधिकारियों से करते हुए भू-अर्जन, राहत एवं पुनर्वास तथा स्थानीय निवासियों की समस्याओं का अनुश्रवण एवं उनके निराकरण के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का निदेश दिया. बैठक में वहीं डीसी ने इस योजना में परिवर्तन कर एसओपी फॉलो करते हुए वन विभाग, नीति आयोग, मनरेगा, जलछाजन आदि योजनाओं से इस पूरे कार्यक्रम को निष्पादित करने का निर्देश दिया. उन्होंने इस योजना को समयबद्ध एवं अभियान चलाकर शीघ्रता से इसे पूरा करने का निदेश दिया. योजना के सफल कार्यान्वयर्के लिए जिला स्तर पर एक कमेटी का गठन किया जिसमें वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार को इस कमेटी का नोडल पदाधिकारी नामित किया गया. बताया गया कि नोडल पदाधिकारी के नेतृत्व में पदाधिकारियों की टीम वृहद एसओपी तैयार करेगी.बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार, उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद सहित अन्य पदाधिकारी सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel