मेदिनीनगर. कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के राजू जी ने कहा कि झारखंड में ग्रास रूट तक संगठन को सशक्त बनाया जायेगा. फिलहाल पूरे झारखंड में कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद किया जा रहा है. इसका सकारात्मक परिणाम भी मिल रहा है. पलामू दौरे पर आये श्री राजू गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बातें कही. उन्होंने कहा कि पार्टी के सांगठनिक ढांचा को मजबूत बनाने के लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं की राय ली जा रही है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों का उद्देश्य सिर्फ चुनाव लड़ना ही नहीं, बल्कि बेहतर शासन व्यवस्था भी देना है. झारखंड में गुड गवर्नेस को लेकर कांग्रेस गंभीर है. राज्य सरकार सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रख कर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछड़ी जाति के लोगों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. अनुसूचित जाति परामर्शदातृ परिषद का गठन होने से झारखंड की पिछड़ी जातियों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस झारखंड में एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय के हितों की रक्षा को लेकर गंभीर है. इन समुदायों के मुद्दे को कांग्रेस प्राथमिकता देगी. संगठन में भी इन समुदायों कग़ लोगों को जगह देकर प्रोत्साहित किया जायेगा. कांग्रेस का फोकस झारखंड में गुड गवर्नेस पर होगा और एससी, एसटी, ओबीसी व अल्पसंख्यक समुदाय को न्याय दिलाना है. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, बादल पत्रलेख, सतीश पॉल मुंजनी, विनय सिन्हा, एम तौसीफ, जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है