26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस ने पांकी में निकाली संविधान सम्मान यात्रा, किया माल्यार्पण

पलामू जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को बाबा साहेब की जयंती धूमधाम से मनायी. इस अवसर पर कांग्रेस ने संविधान सम्मान यात्रा निकाली

पांकी. पलामू जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को बाबा साहेब की जयंती धूमधाम से मनायी. इस अवसर पर कांग्रेस ने संविधान सम्मान यात्रा निकाली और बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सम्मान यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस के पलामू जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने किया. माल्यार्पण के बाद विचार गोष्ठी की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अमिताभ शर्मा ने की. संचालन अजय साहू ने किया. पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री पाठक ने देश रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर को महान विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री,लेखक, राजनीतिज्ञ व समाज सुधारक बताया. उन्होंने कहा कि वे समतामूलक समाज की स्थापना करना चाहते थे. उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया. उनका कहना था कि सभी वर्ग के लोग समानता व सामाजिक न्याय के सिद्धांत को अपनायें. ऐसा करने से बेहतर समाज का निर्माण होगा. उन्होंने समाज के शोषित, पीड़ित, वंचित, दलित परिवारों के अलावा श्रमिकों, किसानों, महिलाओं के अधिकारों के लिए आवश्यक कदम उठाये. श्री पाठक ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार बाबा साहेब के द्वारा निर्मित संविधान को बदलना चाहती है. लेकिन कांग्रेस कभी भी भाजपा को अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होने देगी. संविधान की रक्षा और उसका सम्मान करना सभी देशवासियों का धर्म व कर्तव्य है. कार्यक्रम में शमीम अहमद राईन, ईश्वरी सिंह, सत्यनारायण तिवारी, तालकेश्वर पासवान, अशोक पासवान, विद्या सिंह चेरो, मुकेश सिंह चंदेल, सुरेंद्र यादव, खुर्शीद आलम, सुधीर चौबे, अशोक तिवारी, नंद किशोर मिश्रा, सन्नु खान, सौरभ पांडेय, अनिल सिंह, तुलसी पासवान, सोनी देवी, चंपा देवी, आरती देवी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel