मेदिनीनगर. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के यूजी सत्र 2021-24 के छठे सेमेस्टर के रिजल्ट को लेकर गरमी छुट्टी में कॉपी जांच की जायेगी. इस संबंध में वीसी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि छठे सेमेस्टर की कॉपी की जांच की जायेगी. ताकि जल्द रिजल्ट प्रकाशित किया जा सके. सत्र 2023-27 के सेमेस्टर दो व 22-26 के सेमेस्टर तीन की परीक्षा हो चुकी है. इससे पहले कोशिश की जा रही है कि सत्र 21-24 के छठे सेमेस्टर की कॉपी की जांच करा ली जायेगी. ताकि पीजी में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाये. सेमेस्टर लेट होने के कारण सत्र 24-25 में पीजी में एक भी नामांकन नहीं हो पाया है. इसे लेकर विवि गंभीर है. उन्होंने परीक्षा विभाग के ओएसडी डॉ गौरव श्रीवास्तव व परीक्षा नियंत्रक डॉ अजीत सेठ के साथ बैठक कर सख्त निर्देश दिया की सेमेस्टर सिक्स की कॉपी की कोडिंग व पैकिंग की जाये. इसके साथ जिस महाविद्यालय में जितनी कॉपी भेजनी है. इसके लिए वाहन की आवश्यकता हो, तो भाड़े पर उपलब्ध करा लें, ताकि गर्मी की छुट्टी में कॉपी की जांच हो सके. वीसी ने कहा कि जुलाई माह में परिणाम घोषित करने का हर संभव प्रयास होगा. वीसी ने आउटसोर्सिंग कंपनी एनसीसीएफ के अधिकारियों के साथ भी बैठक की है. वीसी ने निर्देश दिया है कि काम करने में समय की पाबंदी नहीं होनी चाहिए. कॉपी की कोडिंग और पैकिंग का काम जल्द पूरा होना चाहिए. यदि मैनपावर की आवश्यकता है, तो इसे बढ़ा कर काम को पूरा करें. मालूम हो कि सेमेस्टर सिक्स की परीक्षा 20 मई से शुरू होकर 28 मई को खत्म हो रही है. कहा कि परीक्षा होने के बाद कॉपी उपलब्ध हो रही है, तो कोडिंग व पैकिंग कर कॉपी संबंधित कॉलेज को भेज दी जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है