पड़वा. पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी गांव में अपराधी ने घर में घुस कर कर दंपती को गोली मार दी. घटना में पत्नी बबीता देवी की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. जबकि पति रामा सिंह का इलाज चल रहा है. घटना शनिवार की रात आठ बजे की है. रामा सिंह और उनकी पत्नी बबीता देवी अपने घर में बैठ कर खाना खा रहे थे. उसी समय एक व्यक्ति घर में घुस कर पहले बबीता देवी को गोली मारी. उसके बाद रामा सिंह को भी गोली मार दी. गोली लगने के बाद रामा सिंह ने शोर मचाया. इसके बाद अपराधी भागने लगे. ग्रामीणों ने अपराधियों का पीछा किया और खदेड़ कर एक अपराधी को पकड़ लिया. उसके पास से एक पिस्टल बरामद हुआ. जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. इधर, ग्रामीणों ने पकड़े गये अपराधी को घर में बंद कर दिया था. पूछताछ करने पर पता चला की वह बिहार के गया जिला के टेकारी थाना क्षेत्र के सलेमपुर का रहने वाला है. उसने अपना नाम रौशन पासवान बताया. थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने अपराधी को अपने कस्टडी में लेना चाहते थे, लेकिन ग्रामीणों ने इसका विराेध किया. मामले की जानकारी मिलने पर पड़वा अंचलाधिकारी डा अमित कुमार झा, डीएसपी मणिभूषण प्रसाद, डीएसपी राजेश यादव वहां पहुंचे और लोगों को समझाया. इसके बाद रात करीब दो बजे ग्रामीणों ने अपराधी को पुलिस के हवाले किया. घटनास्थल का मुआयना करने के दौरान पुलिस ने गोली का दो खोखा, पिस्टल बरामद किया. पिस्टल में तीन गोली लोड था. जिसे पड़वा पुलिस ने निकाला. गोली पिस्टल में ही फंस गया था, जिस कारण तीसरा फायर नहीं हो सका. मौके पर पड़वा थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव, किशुनपुर पिकेट थाना पुलिस, नवाबाजार थाना पुलिस सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे. गोली से घायल बबीता की मौत शनिवार की रात में ही इलाज के दौरान हो गयी थी. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर पति रामा सिंह के दाहिने बांह में लगी गोली को चिकित्सकों ने निकाला. फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य है.
घटना से ग्रामीणों में आक्रोश, खौफ में हैं परिजन
गांव के बीच स्थित घर में घुस कर गोली मारने की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. जबकि रामा सिंह के परिवार के सदस्य खौफजदा है. उनका कहना है कि दो साल पूर्व 18 अप्रैल 2023 को रामा सिंह के पुत्र नंदन सिंह का अपहरण कर अपराधियों ने मारपीट कर घायल अवस्था में कंडा घाटी में फेंक दिया था. इस मामले में नंदन सिंह ने पड़वा थाना में मामला दर्ज कराया था. जिसमें अपराधियों के मोबाइल फाेन का नंबर सहित घटना की विस्तृत जानकारी दी गयी थी. परिजनों का कहना है कि तत्कालीन थाना प्रभारी नकुल शाह घटना के बारे में सब कुछ जानते थे. फिर भी तत्कालीन थाना प्रभारी ने घटना का उदभेदन नहीं किया. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस पदाधिकारी से की. परिजनों को आंशका है कि यह उसी घटना का परिणाम है. यदि उस कांड का उदभेदन हो जाता, तो अपराधी कानून के शिकंजे में रहते और यह घटना नहीं होती. बताया जाता है कि 15 दिन पूर्व कुछ लोगों ने रामा सिंह के घर की रेकी की थी. इसकी सूचना तत्काल थाना प्रभारी को दी गयी थी. लेकिन पुलिस प्रशासन ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. इधर पड़वा थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने बताया कि पकड़े गये अपराधी रौशन पासवान से कड़ाई से पूछताछ की जायेगी और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. संदेह के आधार पर पुलिस ने गांव के ही भानुप्रताप सिंह उर्फ पाना सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है