21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार किमी की दूरी 15 किमी में तय कर रहे

प्रखंड के हैदरनगर और परता गांव के बीच मुरही पहाड़ी नाला पर बन रही पुलिया ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है.

हैदरनगर. प्रखंड के हैदरनगर और परता गांव के बीच मुरही पहाड़ी नाला पर बन रही पुलिया ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है. पुलिया निर्माण के दौरान वैकल्पिक मार्ग (डायवर्सन) नहीं बनाये जाने के कारण ग्रामीणों को करीब 15 किमी का चक्कर लगाकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचना पड़ रहा है, जबकि वास्तविक दूरी महज चार किलोमीटर है. ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य करवा रहे संवेदक की लापरवाही से पूरे क्षेत्र की जनता परेशान है. पूर्व में भी ग्रामीणों ने डायवर्सन बनाने की मांग की थी, लेकिन इसे अनदेखा कर दिया गया. परता पंचायत के पंसस गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि प्राक्कलन में डायवर्सन निर्माण के लिए लगभग 1.5 लाख रुपये की राशि निर्धारित है, फिर भी इसका उपयोग नहीं किया गया. पहाड़ी नाला में सिंघना, पतरिया, बरेवा सहित 100 से अधिक गांवों से बरसात का पानी आता है, जिससे क्षेत्र में जलजमाव हो गया है. पुलिया स्थल पर कीचड़ व पानी भर जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित है. लोगों को जान जोखिम में डालकर आना-जाना पड़ रहा है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पुलिया निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए पलामू डीसी से शीघ्र हस्तक्षेप कर कार्य को पूरा कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel