मेदिनीनगर. रविवार को रेड़मा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष उमेश सिंह चेरो ने की. बैठक में नौ जुलाई को मजदूरों के राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल की सफलता को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. तय किया गया कि सीपीआइ व अखिल भारतीय किसान सभा मजदूरों के आम हड़ताल का समर्थन करेगी. सीपीआइ व किसान सभा के कार्यकर्ता व समर्थक नौ जुलाई को सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे. तय किया गया कि दोनों संगठन के लोग मजदूरों के सवालों को लेकर नौ जुलाई को सड़क जाम करेंगे. सीपीआइ के जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर चल रही है. पीएम नरेंद्र मोदी के एजेंडे में सिर्फ कॉरपोरेट घराने के लोग शामिल हैं. देश के किसान, मजदूर व युवाओं से पीएम को कोई लेना-देना नहीं है. इसलिए केंद्र की भाजपा सरकार पूंजीपतियों के हित में निर्णय लेती है और उनके लाभ के लिए काम करती है. बालेश्वर सिंह, सरयू महतो, रामचंद्र सिंह, विक्रम भुइंया, मधु देवी, नागेश्वर भुइंया, पप्पू सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है