मेदिनीनगर. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 24 मार्च को झारखंड विधानसभा का घेराव करेगी. सीपीआई के पलामू जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी ने बताया कि जनता की समस्याओं को लेकर पार्टी हमेशा मुखर रही है. विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद राज्य सरकार जनता के साथ किये वादे को पूरा करने के प्रति गंभीर नहीं है. पलामू की जनता बुनियादी समस्याओं से जूझ रही है. पलामू के सांसद, विधायक के अलावा राज्य के वित्त मंत्री भी समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन में बैठे लोग जनता के प्रति जवाबदेह नहीं हैं. यही वजह है कि पलामू की जनता रोजगार, सिंचाई, सड़क, पेयजल, अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधा के लिए परेशान हैं. बालू के उठाव पर रोक लगने से गरीब, मध्यम वर्ग का आवास नहीं बन पा रहा है. जिला सचिव श्री तिवारी ने बताया कि शहर के खास महल भूमि को फ्री होल्ड करने, पलामू में कोल्ड स्टोरेज, प्रोसेसिंग प्लांट, कृषि विश्वविद्यालय एवं खनिज व वन संपदा पर आधारित उद्योग की स्थापना करने की मांग को लेकर विस घेराव किया जायेगा. पार्टी के वरीय नेता सूर्यपत सिंह ने बताया कि आंदोलन की तैयारी जोरों पर चल रही है. पार्टी के कृष्ण मुरारी दुबे, समसुद्दीन अंसारी, अभय भुइंया, प्रेमचंद तिवारी, चंद्रशेखर तिवारी, आलोक तिवारी, योगेंद्र सिंह, रामजीत राम, प्रभु शर्मा, अजेश चौहान सहित कई लोग सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है