24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनमुद्दों को लेकर 17 जून को प्रखंड कार्यालय का घेराव करेगी माले

रविवार को मनातू प्रखंड के पानाडीह में भाकपा माले का कंवेंशन हुआ.

मेदिनीनगर. रविवार को मनातू प्रखंड के पानाडीह में भाकपा माले का कंवेंशन हुआ. इसकी अध्यक्षता भगवती मिस्त्री ने की. संचालन अविनाश रंजन ने किया. इसमें काफी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और जन समस्याएं रखी. कंवेंशन में तय किया गया कि जनमुद्दों को लेकर 17 जून को भाकपा माले प्रखंड कार्यालय का घेराव करेगी. आइसा के जिलाध्यक्ष गुडू भुइयां ने कहा कि सत्ता और विपक्ष के लोगों को जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है. सत्ता और विपक्ष राजनीति का मतलब सिर्फ चुनाव लड़ना ही समझ रही है. करोड़ों रुपये खर्च कर पार्टी के नेता चुनाव लड़ते हैं. इसके बाद मैदान से आउट हो जाते हैं. जबकि राजनीति का वास्तविक उद्देश्य जनता की समस्या का समाधान करना है. आरवाइए की दिव्या भगत ने कहा कि मनातू प्रखंड क्षेत्र हर मामले में पिछड़ा है. शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, पानी, बिजली, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं से लोग वंचित हैं. रोजगार के अभाव में मजदूरों का पलायन होता है. प्रखंड सह अंचल कार्यालय व थाना भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है. लेकिन प्रशासन में बैठे लोग इस मामले को लेकर गंभीर नहीं हैं. पानाडीह का स्वास्थ्य केंद्र वर्षों से बंद पड़ा हुआ है. बालू के अभाव में गरीबों का आवास नहीं बन पा रहा है. मौके पर माले के प्रखंड सचिव राजेंद्र मेहता, जयराम उरांव, निरंजन प्रजापति, विष्णुदेव यादव, दशरथ भुइयां, सरयू यादव, लालदेव सिंह, सकलदीप सिंह भोक्ता, जुली देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel