24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime News: पलामू में 80 लाख से अधिक की अंग्रेजी शराब जब्त करने से हड़कंप, तस्करी की आशंका

Crime News: पलामू पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली. एक हजार से अधिक पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गयी. इसकी कीमत 80 लाख रुपये से ज्यादा बतायी जा रही है. शराब की तस्करी की आशंका जतायी गयी है. पुलिस की कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है.

Crime News | हरिहरगंज, चंद्रशेखर: पलामू पुलिस को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. जानकारी के अनुसार, पलामू जिले में उत्पाद विभाग और हरिहरगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की गयी है. यह कार्रवाई हरिहरगंज थाना क्षेत्र के ममरखा गांव में गुरुवार की शाम करीब सात बजे की गयी. इसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. कार्रवाई के बाद अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

तस्करी के लिए स्टोर की थी शराब

Liquor
Liquor

बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई हुई है. छापामारी में लगभग एक हजार पेटी से अधिक अंग्रजी शराब जब्त की गयी. पुलिस को आशंका है कि शराब को तस्करी करने के लिए स्टोर कर रखा गया था. जब्त की गयी शराब का बाजार मूल्य करीब 80 लाख रुपये बताया जा रहा है. इस कार्रवाई में पलामू उत्पाद अधीक्षक संजीत कुमार देव, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार, सीओ मनीष कुमार सिन्हा व उत्पाद विभाग के एसआई अमित सिंह शामिल थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ममरखा गांव में हुई छापेमारी

इधर, थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि शराब ममरखा गांव में वकील सिंह के मकान के एक कमरे से बरामद की गयी है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब का भंडारण तस्करी के इरादे से किया गया था. बिहार में शराबबंदी लागू होने के कारण इस शराब को बिहार में सप्लाई करने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें मानसून की बारिश को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम में एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम तैनात, किया पहला रेस्क्यू

अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप

वहीं, उत्पाद अधीक्षक संजीत कुमार देव ने बताया कि छापेमारी के दौरान शराब के साथ अन्य साक्ष्य भी जुटाये गये हैं. इनके आधार पर मामले की गहन जांच की जा रही है. बरामद शराब की कीमत लाखों में आंकी जा रही है. क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मचा है. पुलिस और उत्पाद विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है. मामले में संलिप्त लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई जारी है.

इसे भी पढ़ें

Ranchi News: बिरसा जू में शेर शशांक की मौत, पोस्टमॉर्टम में सामने आये कैंसर के लक्षण

बोकारो और धनबाद में बदलने वाला है मौसम, 3 घंटे में तेज हवाओं के साथ वर्षा-वज्रपात का येलो अलर्ट

रांची में बारिश की रिमझिम फुहारों से भीगी सड़कें, IMD का येलो अलर्ट, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel