Crime News | पलामू , मनीष कुमार: झारखंड के पलामू जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पति ने पत्नी की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचयात के रस्सीटाड़ गांव के बसंत भुईया ने इपनी पत्नी की टांगी से काटकर हत्या कर दी. घटना बुधवार की देर शाम करीब 7:30 बजे की बतायी जा रही है.
मामूली विवाद में दिया वारदात को अंजाम
मामले को लेकर बताया गया कि बुधवार शाम में किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद और तू -तू मैं-मैं हो रही थी. इसी बीच गुस्से में आकर बसंत भुईया ने टांगी उठाया और पत्नी का गला काट दिया. वार इतना घातक था कि घटनास्थल पर ही पत्नी की मौत हो गयी. घटना के बाद पति फरार हो गया. मृतका के बच्चे रोते-रोते घर से बाहर निकले.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
बच्चों ने गांव वालों को मामले की जानकारी दी. इसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय थाना में घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मेदिनीनगर एमएमसीएच में भेज दिया. पुलिस तुरंत मामले की छानबीन में जुट गयी. इस दौरान थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें
Ranchi: 558 करोड़ की लागत से बना रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर, अब 5 मिनट में तय होगी 30 मिनट की दूरी
Bokaro News: बोकारो में महिला की संदिग्ध मौत से सनसनी, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में रिम्स और राज्य सरकार से मांगा जवाब, पूछे कई सवाल