26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime News: पलामू में चोरों ने पुलिस जवान के घर को बनाया निशाना, लाखों के जेवर चोरी कर फरार

Crime News: पलामू में एक पुलिस जवान के घर लाखों की चोरी हुई. वारदात के समय पूरा परिवार घर पर सो रहा था. चोर पीड़ित के घर से लाखों के जेवर और कीमती बर्तन लेकर फरार हो गये. घर की खिड़की की ग्रिल उखाड़कर वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

Crime News | पलामू, चंद्रशेखर: पलामू में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी घर में सोये पुलिस जवान के घर से तीन लाख जेवर की चोरी कर फरार हो गये. घटना 6 जुलाई देर रात की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, पलामू मुख्यालय स्थित शहर थाना क्षेत्र के 20 फुटा पुल के पास कोयल नगर में पुलिस जवान महेंद्र प्रसाद गुप्ता के घर से अज्ञात चोरों ने तीन लाख के जेवर और कीमती बर्तन चोरी कर लिये. चोरों ने खिड़की का ग्रिल उखाड़कर वारदात को अंजाम को दिया है.

सुबह हुई घटना की जानकारी

बताया जा रहा है कि पीड़ित पुलिस जवान महेंद्र प्रसाद गुप्ता एमएमसीएच स्थित टीओपी में कार्यरत हैं. वे रविवार रात करीब डेढ़ बजे ड्यूटी से घर पहुंचे थे. घर में सभी सामान सुरक्षित था. लेकिन सोमवार सुबह करीब पांच बजे जब महेंद्र बच्चों को स्कूल भेजने के लिए सो कर उठे. तो उन्होंने देखा कि कमरा अंदर से बंद था. इस पर बाहर जाकर देखा कि खिड़की का ग्रिल उखड़ा हुआ है और घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ है. उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जेवर और कीमती बर्तन गायब

पुलिस के आने पर कमरे का दरवाजा खोला गया. पीड़ित ने अंदर जाकर देखा कि अलमीरा में रखा सोने का झुमका, सोने का हार व मंगलसूत्र सहित कीमती बर्तन गायब है. इनकी कीमत करीब तीन लाख बतायी गयी. चोरों ने श्रृंगार का डब्बा झाड़ी में फेंक दिया. पुलिस जवान के घर में उनके माता-पिता, उनकी पत्नी, बच्चे व स्वयं भी सोये हुए थे. लेकिन फिर भी चोर कब आकर निकल गये पता नहीं चल पाया.

पुलिस कर चुकी है 22 लोगों को गिरफ्तार

इधर, करीब 10 महीने पहले 19 अगस्त को पलामू प्रमंडल की पुलिस ने अंतरराज्यीय पारदी गैंग के 22 लोगों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद चोरी की घटना में कमी आयी थी. उस समय भी जितने घरों में चोरी हुई थी. चोरों के द्वारा खिड़की का ग्रिल कबाड़ कर चोरी किया जाता था. एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर पुलिस ने 22 लोगों को गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें Gumla News: पुरानी रंजिश में हुई व्यवसायी विनोद अग्रवाल की हत्या, 3 अपराधी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें IMD Alert: मानसून के 48 घंटे झारखंड पर हैं भारी, इन जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी

यह भी पढ़ें  Ranchi News: रांची में अब होमगार्ड जवान करेंगे सरकारी शराब दुकानों का संचालन, डीसी ने लिखा पत्र

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel