23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिस्टल व जिंदा गोली के साथ अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने हैदरनगर थाना क्षेत्र से अभियुक्त विवेक कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 7.65 एमएम का पिस्टल व दो जिंदा गोली बरामद हुआ.

मेदिनीनगर. पुलिस ने हैदरनगर थाना क्षेत्र से अभियुक्त विवेक कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 7.65 एमएम का पिस्टल व दो जिंदा गोली बरामद हुआ. इस संबंध में एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि कई कांडों में जेल जा चुका है. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी विवेक कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह पिस्टल का भय दिखाकर धमकी देता है. सूचना के बाद प्रशिक्षु आइपीएस दिव्यांश शुक्ला ने विवेक कुमार के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. विवेक के निशानदेही पर अलमीरा में छुपा कर रखे देसी पिस्टल को पुलिस ने बरामद कर लिया. सीमेंट वाली कुर्सी के पाव के पास रखे 7.65 एमएम की दो जिंदा गोली भी जब्त कर ली गयी है. विवेक के ऊपर हैदरनगर थाना में दो मामला दर्ज है. जबकि औरंगाबाद में एक, कांडी में दो व उतारी रोड में एक मामला दर्ज है. इस छापेमारी में हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, मोहम्मगंज थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक अफजल अंसारी, अमर सिंह, सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार, आरक्षी चंद्रप्रकाश शुक्ला, भागीरथ यादव, अनिल यादव सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel