24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, मौत

झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र के औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत संडा-मटपा रोड़ में कंठी बिगहा मोड़ के समीप अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक के सीने में गोली मार कर हत्या कर दी.

हरिहरगंज. झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र के औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत संडा-मटपा रोड़ में कंठी बिगहा मोड़ के समीप अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक के सीने में गोली मार कर हत्या कर दी. घटना बुधवार की सुबह करीब नौ बजे की है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के जमुआ निवासी रंजीत पासवान के रूप में हुयी है. वह एक अस्पताल में कंपाउंडर का काम करता था. युट्यूबर के रूप में भी उनकी पहचान थी. जानकारी के अनुसार रंजीत औरंगाबाद जाने के लिए घर से बाइक से निकला था. अपराधियों ने उसे कंठी बिगहा मोड़ के समीप सड़क की एक पुलिया के पास रोका और पुलिया पर बैठ कर उससे बात की. इसी क्रम में उसके सीने में गोली दाग दी और उसे पुलिया के नीचे लुढ़का दिया. आसपास खेत में काम कर रहे लोग गोली चलने की आवाज सुन कर घटनास्थल पहुंचे, तब तक अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. जानकारी मिल रही है कि अपराधी दो की संख्या में थे और नहर के रास्ते महाराजगंज की ओर भाग गये. घटनास्थल से एक खोखा बरामद हुआ है. गोली किसने मारी और क्यों मारी, इसका पता नहीं चल पाया है. इस संबंध में कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलने पर कुटुंबा और अंबा पुलिस मौके पर पहुंच गयी और जांच में जुट गयी. इधर आक्रोशित लोगों ने संडा के समीप पर एनएच 139 जाम कर दिया और नारेबाजी करने लगे. उन्होंने पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश जताया और मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की. स्थानीय अधिकारियों की बात सुनने को वे तैयार नहीं थे. एसडीपीओ संजय पांडेय मौके पर पहुंचे और उन्होंने समझा-बुझाकर ग्रामीणों के आक्रोश को शांत कराया, तब जाकर जाम हटाया जा सका. फिर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया. थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि घटनास्थल के साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल की टीम बुलायी गयी है. घटना के कारणों और अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है. इसके लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. घटनास्थल से मृतक की बाइक बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि पोस्टपार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel