22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईद को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़, लोगाें ने जम कर की खरीदारी

जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के अलावा सभी प्रखंड मुख्यालयों के बाजारों में ईद पर्व को लेकर चहल-पहल रही.

मेदिनीनगर. इस्लाम धर्मावलंबियों का पवित्र रमजान माह चल रहा है. रमजान माह का आखिरी आसरा अंतिम पड़ाव पर है. उम्मीद जताया जा रहा है कि रविवार की शाम में चांद दिखने के बाद सोमवार को ईद पर्व मनाया जायेगा. ईद पर्व को लेकर पलामू जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों में खासा उत्साह है. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के अलावा सभी प्रखंड मुख्यालयों के बाजारों में ईद पर्व को लेकर चहल-पहल रही. मेदिनीनगर बाजार क्षेत्र के छोटी मस्जिद के आसपास ईद पर्व को लेकर दर्जनों दुकानें सजायी गयी है. सेवई लच्छा, इत्र, टोपी, नये कपड़े व जूता, चप्पल की दुकानों के अलावा तरह-तरह के मिठाई व खाद्य सामग्री की दुकानें सजी हैं. ईद के बाजार में सामग्री की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ देखी गयी. लोग अपनी जरूरत व पसंद के मुताबिक सामान की खरीदारी करते देखे गये. दुकानदार मोहम्मद आरीफ इमाम व गौहर बुक डिपो के मिंटू ने बताया कि इंडोनेशिया, पाकिस्तानी व अफगानी टोपी की मांग अधिक है. बाजार में 20 रुपये से लेकर 300 रुपये तक की टोपी बिक रही है. इसी तरह मजमुआ, जमजम, कस्तूरी, चंदन, हेना, हेयाती जैसे इत्र की मांग अधिक है. बाजार में 30 रुपये से लेकर 400 रुपये तक का इत्र उपलब्ध है. लोग अपनी पसंद के मुताबिक सामान खरीद रहे हैं. मोहम्मद आरीफ ने बताया कि पटना के सेवई लच्छा की डिमांड अधिक है. अल्लाह के करम से इस वर्ष ईद का व्यवसाय अच्छा रहा. उसने बताया कि बाजार में पटना का सेवई 140, गया का 120, दूधफेनी सेवई 150 रुपये प्रति किलो बिक रही है. वहीं अच्छी क्वालिटी के हल्दी राम की सेवई 120 रुपये आधा किलो एवं 320 प्रति किलो बिक रहा है. आर्थिक रूप से संपन्न रूप से हल्दी राम का सेवई पसंद कर रहे हैं. इसी तरह शृंगार की दुकान पर भी महिलाओं की भींड़ देखी गयी.

ईद की नमाज का वक्त मुकर्रर

पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र में ईद की नमाज को लेकर समय मुकर्रर कर दिया गया है. रमजान माह के अंतिम जुमा की नमाज के दौरान इसकी घोषणा कर दी गयी. जामा मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ति मोहम्मद शाहनवाज कासमी ने बताया कि ईद खुशी का त्योहार है. एक माह तक रमजान में रोजा रख कर अल्लाह की इबादत व कुरान की तिलावत में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपना वक्त गुजारा. अल्लाह ताला ने ईद के रूप में उन्हें ईनाम के तौर पर दिया है, ताकि वे खुशियां मनायें और दूसरों के बीच खुशी बांटें. उन्होंने बताया कि ईद की नमाज जामा मस्जिद में सुबह नौ बजे, छोटी मस्जिद में सुबह 8:15 बजे, नूरी मस्जिद व मदीना मस्जिद में सुबह 8:45 बजे, मिल्लत मस्जिद में सुबह 8:15 बजे, मस्जिद ए-हेरा में सुबह 8:30 बजे नमाज अदा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel