पांकी. थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव की एक दलित महिला लछोया देवी की पिटाई की गयी है. उसके साथ बुनियादी विद्यालय तेतराई में पदास्थापित पारा शिक्षक विद्यासागर पांडेय पर तलवार से हमला कर बुरी तरह घायल करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि दूसरे दिन भी उसके घर पर हमला किया गया और सामान को फेंक दिया गया. उसे अचेतावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़िता ने पांकी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. लोगों का कहना है कि पारा शिक्षक ने पहले भी दलित परिवारों को धमकाया और गाली देने के साथ महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया है. आरोपी पारा शिक्षक विद्यासागर पांडेय को तत्काल गिरफ्तारी कर पद से निलंबन और मामला दर्ज कर कठोर कानूनी कारवाई की मांग की है. इधर पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने कहा है यह न सिर्फ महिला पर हमला है, बल्कि पूरी दलित अस्मिता पर हमला है. प्रशासन यदि 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार नहीं करती है, तो आंदोलनात्मक कदम उठाया जायेगा. इस संबंध में पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है . दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है