मेदिनीनगर. जिले में जल संकट दूर करने को लेकर डीसी शशि रंजन ने प्रखंड के बीडीओ व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. डीसी ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए पदाधिकारी गांव-गांव घूम कर खराब चापाकल, नलकूपों व जलमीनारों की मरम्मत करने की पहल शुरू करें, ताकि आमलोगों को पेयजलापूर्ति आसानी हो सके. पिछले दिनों पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान डीसी शशि रंजन ने जिले के सभी खराब जलमीनार व चापाकलों को दुरुस्त करने का सख्त निर्देश दिया था. 10 दिनों के अंदर जलापूर्ति योजनाओं के कार्य समीक्षा करते हुए पेयजलापूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. सदर प्रखंड के चियांकी पंचायत में बीडीओ जागो महतो व अन्य पदाधिकारियों ने खराब चापाकलों को बनाने का निर्देश दिया. पदाधिकारियों ने मुखिया, सभी वार्ड व पंचायत सचिव के साथ बैठक कर इसे शीघ्र दुरुस्त कराने का निर्णय लिया. रविवार को छतरपुर प्रखंड के बीडीओ आशीष कुमार साहू, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कनीय अभियंता कुंदन कुमार, स्थानीय मुखिया हरेंद्र सिंह ने काला पहाड़ पंचायत के ग्राम डुंडुर व नौडीहा पंचायत के पुरेलवा गांव के भुइंया टोला का निरीक्षण कर पानी की समस्या की जानकारी ली. हुसैनाबाद के बीडीओ, अन्य पदाधिकारी व कर्मियों ने महुदंड पंचायत के विभिन्न गांवों के खराब जलमीनार एवं चापाकल का निरीक्षण कर उसकी स्थिति से अवगत हुये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है