23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता दरबार में डीसी ने सुनी लोगों की समस्या

DC heard the problems of the people in the public court

मेदिनीनगर. बुधवार को समाहरणालय के सभागार में जनता दरबार का आयोजन हुआ. जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों से आये 45 लोगों ने पलामू डीसी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया और इसका त्वरित निष्पादन कराने की मांग की. डीसी समीरा एस ने लोगों की समस्याएं पूरी गंभीरता के साथ सुनी और इसका निराकरण का आश्वासन दिया. शहर के मुस्लिम नगर की गुलशन परवीन ने डीसी को बताया कि मेरे पति की मृत्यु हो गयी है. काम के अभाव में घर चलाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने डीसी को आवेदन देकर काम उपलब्ध कराने की मांग की है. इस मामले में डीसी ने जिला नियोजन पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. शहरी क्षेत्र के पूनम गिरी ने मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना की राशि भुगतान करने की मांग की. चैनपुर थाना क्षेत्र के अयोध्या कोल्हुआ के गोपाल राम ने पड़ोसी द्वारा रास्ता बंद किये जाने के मामले से अवगत कराया. सतबरवा के बकोरिया के रामसेवक प्रसाद ने डीसी को बताया कि भूदान कमेटी से उन्हें जमीन प्राप्त हुआ था. आफलाइन रसीद कट रहा था. लेकिन ऑनलाइन रसीद नहीं कट रहा है. इस मामले में कार्रवाई करने की जरूरत है.

स्वास्थ्य उपकेंद्रों को व्यवस्थित करने की जरूरत

मेदिनीनगर. बुधवार को चतरा सांसद के प्रतिनिधि डॉ प्रेमजीत सिंह ने पलामू के सिविल सर्जन डाक्टर अनिल कुमार श्रीवास्तव से औपचारिक मुलाकात किया. उन्होंने सीएस को बुके देकर स्वागत किया.इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन को पांकी विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा की बदहाल स्थिति से अवगत कराया. बताया कि ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो इसके लिये सार्थक प्रयास करने की जरूरत है. ग्रामीण इलाकों के स्वास्थ्य केंद्रों को व्यवस्थित किया जाये. ताकि लोगों को स्वास्थ्य सेवा का बेहतर लाभ मिले. उन्होंने सीएस को बताया कि बारिश होने के बाद पांकी विधानसभा क्षेत्र के गांवों के लोग जल जनित बीमारी से पीड़ित है. लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विशेष कैंप लगाने की जरूरत है. खासकर सुदुरवर्ती इलाके में स्थल चिन्हित कर प्रत्येक माह मेडिकल कैंप लगाया जाये.शिविर में फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ के अलावा अन्य चिकित्सकों की टीम की आवश्यकता है.सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि मेडिकल कैंप लगाने के मामले में सिविल सर्जन ने सार्थक पहल करने का भरोसा दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel