हेडिंग..पुलिस स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह प्रतिनिधि, मेदिनीनगर स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर शनिवार को समाहरणालय के सभागार में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पलामू डीसी समीरा एस ने की. बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. डीसी ने कहा कि यह आजादी का पर्व है. पूरे जिले में इस राष्ट्रीय त्योहार को धूमधाम से मनाया जाना चाहिए. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी पदाधिकारी सक्रिय सहयोग करें. बैठक में तय किया गया कि स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन पुलिस स्टेडियम में किया जायेगा. मुख्य समारोह में सुबह 9:05 बजे झंडोत्तोलन होगा. मुख्य समारोह के बाद समाहरणालय सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया जायेगा. मुख्य समारोह के परेड में सुरक्षा बलों व एनसीसी की कई टुकड़ियां हिस्सा लेंगी. परेड में शामिल होने वाले टुकड़ियों का पूर्वाभ्यास कराने का निर्देश दिया गया. मुख्य समारोह के परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टुकड़ी को सम्मानित किया जायेगा. डीसी ने पुलिस स्टेडियम में मुख्य समारोह को लेकर बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त को दिया. साथ ही समारोह स्थल व शहर के चौक-चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा व स्थल की सफाई कराने की जिम्मेवारी नगर निगम को दी गई. बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने व ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया. 15 अगस्त को बंद रहेगी मांस व शराब की दुकानें बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह की सफलता को लेकर कई बिंदुओं पर गहन विचार किया गया. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. तय किया गया कि शहर के पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागी विद्यालयों का चयन करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागी विद्यालयों द्वारा सिर्फ देशभक्ति पर आधारित गीत, नृत्य व नाटक प्रस्तुत करेंगे. बैठक में तय किया गया कि 15 अगस्त को जिले में मांस व मदिरा की सभी दुकानें बंद रहेगी. मौके पर डीडीसी मोहम्मद जावेद हुसैन, एएसपी राकेश कुमार सिंह, सदर एसडीएम सुलोचना मीना, सहायक समाहर्ता, सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है