प्रतिनिधि, मेदिनीनगर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय में जिला स्तरीय बैठक हुई. इसमें पार्टी के जिला व प्रखंड कमेटी के लोगों ने हिस्सा लिया. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने की. संचालन कार्यालय प्रभारी जितेंद्र कमलापुरी ने किया. जिलाध्यक्ष श्री पाठक ने बताया कि एक जून को संविधान बचाओ महारैली प्रस्तावित है. इसे सफल बनाने को लेकर कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. तय किया गया कि एक जून को 11 बजे से टाउन हाल परिसर से महारैली शुरू होगी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद महारैली की शुरूआत होगी. बैठक में जिला कमेटी के लोगों व प्रखंड अध्यक्षों को दायित्व सौंपा गया. अधिक से अधिक संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता व समर्थक हिस्सा लें, इसके लिए सभी प्रखंड अध्यक्षों को प्रेरित किया गया. जिलाध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि संविधान बचाओ रैली के माध्यम से केंद्र सरकार को चेतावनी दी जायेगी कि संविधान के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश न करें.जातीय जनगणना करायें और राष्ट्रहित में काम करें. मौके पर नवलकिशोर पाठक, गिरिजा राम, अवधबिहारी सिंह, हैदर खान, प्रमोद यादव, ललित सिंह,अखिलेश चौधरी, पंकज सिंह, अमिताभ शर्मा, सुधीर सिंह, विशुनदेव यादव, रवींद्र पासवान, रवींद्र शुक्ला, रिंकु सिंह, सचिदानंद शुक्ला, मीर खुर्शीद आलम, गोपाल सिंह, सुनील पासवान, गुप्तेश्वर पांडेय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है