मेदिनीनगर. शहर के कचहरी रोड स्थित रिक्शा पड़ाव में झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता संघ की राज्य अध्यक्ष अनीता देवी ने की. उन्होंने बताया कि देश के श्रमिक यूनियनों व स्कीम वर्करों की राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल नौ जुलाई को आहूत की गयी है. इस आंदोलन की तैयारी जोरों पर चल रही है. राष्ट्रव्यापी हड़ताल की सफलता को लेकर कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों, चार श्रम कोड की वापसी, निजीकरण पर रोक, सम्मानजनक वेतन, सामाजिक सुरक्षा और विद्यालय में कार्यरत रसोइयों को 26,000 मानदेय भुगतान व उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग को लेकर नौ जुलाई को आहूत हड़ताल पूरी ताकत से सफल बनायी जायेगी. राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने को लेकर देश के मज़दूर यूनियनों व कर्मचारी महासंघों के द्वारा आवश्यक तैयारी की जा रही है. इसमें एक्टू, सीटू, एचएमएस सहित अन्य संगठन मुखर रहेंगे. संघ की अध्यक्ष ने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों में कार्यरत रसोइयां नौ जुलाई को सड़क पर उतर कर सरकार की गलत नीतियों का विरोध करते हुए अपने हक अधिकार की मांग तेज करेंगे. इस आंदोलन में रसोइयां के अलावा सफाई कर्मचारी, मनरेगा कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, आशा कार्यकर्ता, निर्माण कार्य से जुड़े मजदूर और फैक्ट्री में कार्यरत मज़दूर भी शामिल होंगे. मौके पर रेखा देवी, शिवकुमारी, रंजू कुंवर, कंचन देवी, मीणा देवी, सरिता देवी, मंजू देवी, श्रद्धा देवी, रहनुमा खातून, बसंती देवी, रीता देवी, चिंता देवी, रविन्द्र भुइयां, त्रिलोकी नाथ, कपिल प्रजापति, गुड्डू भुइयां सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है