प्रतिनिधि, मेदिनीनगर विवार को बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के जिला कार्यालय में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने की. संचालन संजय कुमार ने किया. बैठक में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर चलाये जा रहे आंदोलन की समीक्षा की गयी. बैठक में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में पलामू में नियुक्त 255 चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को सेवा मुक्त कर दिया गया. सुप्रीम कोर्ट ने रिक्त पदों पर छह माह के अंदर नियुक्ति करने का आदेश पलामू डीसी को दिया है. साथ ही अभ्यर्थियों के उम्र सीमा में भी छूट देने का निर्देश दिया गया है. बैठक में बताया गया कि विज्ञापन रद्द हुए तीन माह से अधिक समय गुजर गया, लेकिन अभी तक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई. जिला प्रशासन की उदासीन रवैया के कारण बेरोजगारों में असंतोष व्याप्त है. इधर जिले में कर्मचारियों की कमी के कारण कामकाज प्रभावित हो रहा है. दूसरी तरफ पलामू में बेरोजगारों की फौज खड़ी है. कई बेरोजगारों का निर्धारित उम्र सीमा भी समाप्त हो गयी. मोर्चा सदस्यों ने पलामू डीसी से सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है. यदि नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी, तो बाध्य होकर मोर्चा आंदोलन करेगी. मौके पर कृष्ण राम, जयपाल मोची, संतोष विश्वकर्मा, सतीश दुबे, संजय मिस्त्री, शिवनारायण शाह, धर्मदेव राम, उमेश पासवान, उपेंद्र रजक, अनिल राम, प्रेम कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है