28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी चैनपुर -नेउरा सड़क बदहाल

मेदिनीनगर नगर-निगम क्षेत्र के चैनपुर-नेउरा मुख्य पथ की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ.

चैनपुर. मेदिनीनगर नगर-निगम क्षेत्र के चैनपुर-नेउरा मुख्य पथ की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ. चैनपुर से लेकर नेउरा मुख्य पथ की खस्ताहाल स्थिति तथा सड़क पर उडते धूल से परेशानी को लेकर 10 अप्रैल को स्थानीय लोगों द्वारा चैनपुर के पूरनचंद चौक तथा भट्ठी चौक को जाम कर दिया गया था. इस आंदोलन का नेतृत्व पूर्व जिप सदस्य मीना गुप्ता, पूर्व प्रखंड प्रमुख विजय गुप्ता ने किया था. चक्का जाम की सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी चंद्रशेखर कुणाल एवं बीडीओ प्रदीप कुमार दास मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाया और उनलोगों कि प्रमुख मांग सुबह -शाम पानी का छिड़काव करना, हाइवा का परिचालन सिर्फ रात में करना और सड़क का निर्माण कराना था. अंचलाधिकारी के अश्वासन देने के बाद जाम हटाया गया था. पूर्व जिप सदस्य मीना गुप्ता ने कहा कि पदाधिकारियों ने जो अश्वासन दिया था, उसे पूरा नहीं किया. जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर वह उपायुक्त से मिलेंगी. फिर भी सुनवाई नहीं होने पर व्यापक रूप से चक्का जाम किया जायेगा. ग्रामीण दिनेश प्रधान ने कहा कि उड़ते धूल और खराब सड़क को लेकर आंदोलन किया गया था, उस पर शासन और प्रशासन ने पूरी तरह से वादा खिलाफी किया है. सड़क पर उड़ते धूल से आम जनता सहित छोटे-मोटे दुकानदार, व्यापारी काफी परेशान हैं. लोगों को श्वास संबंधी बीमारी हो रही है. इस सड़क पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, सांसद और विधायक का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. इसलिए जनता फिर से अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरने की तैयारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel