हुसैनाबाद. पलामू जिला के हुसैनाबाद प्रखंड क्षेत्र के बराही धाम परिसर को धार्मिक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है. विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की जानी है और मंदिर का निर्माण होना है. बुधवार को बराही धाम परिसर में मां दुर्गा व नवग्रह देवता के मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन अनुष्ठान हुआ. बताया जाता है कि इस परिसर में 551 फीट ऊंची मां दुर्गा का मंदिर बनेगा. इसके अलावा 151 फीट ऊंचा नवग्रह देवता का मंदिर बनाया जाना है. सुबह से ही श्रद्धालु व अतिथि बराही धाम परिसर पहुंचने लगे थे. इस अनुष्ठान को लेकर आसपास के इलाकों में उत्सव का माहौल रहा. श्रद्धालु पूरी श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ बराही धाम परिसर पहुंचे और भूमि पूजन अनुष्ठान में हिस्सा लिया. सुबह 9 बजे से भूमि पूजन अनुष्ठान शुरू हुआ. श्री सुंदर राज (यतिराज) स्वामी जी महाराज भागवत कथा वाचक पंडित गौरांगी गौरी की देखरेख में विधि-विधान से भूमि पूजन अनुष्ठान हुआ. वैदिक मंत्रोच्चार से वातावरण गूंज रहा था. यजमान के रूप में शिवांश चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक रणधीर सिंह व उनकी धर्म पत्नी संजना सिंह पूजा अनुष्ठान में सक्रिय रहे. अयोध्या, वाराणसी, मथुरा, बिहार सहित अन्य धार्मिक स्थलों से काफी संख्या में साधु-संत पहुंचे थे. मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह, विशिष्ट अतिथि विधायक संजय कुमार सिंह यादव के अलावा ट्रस्ट के सचिव सह जिला परिषद के उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह सहित कई प्रबुद्ध लोग मौजूद थे. मालूम हो कि सात मई से बराही धाम महोत्सव शुरू हुआ था. इस दौरान विभिन्न तरह के धार्मिक अनुष्ठान एवं कार्यक्रम आयोजित किया गया. भक्ति गीतों, वैदिक मंत्रोच्चार एवं धार्मिक अनुष्ठान से वातावरण भक्तिमय बना रहा. भूमि पूजन अनुष्ठान के बाद श्रद्धालुओं ने माता रानी का जयघोष किया. इससे बराही धाम परिसर गूंज उठा. मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह ने भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया. कार्यक्रम में पवन सिंह के अलावा पंडित गौरांगी गौरी, गुंजन सिंह, स्वार्जित सिंह ने भी भक्ति गीत प्रस्तुत किया. मौके पर औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील सिंह, विश्रामपुर विधायक रामनरेश सिंह, अभियान एसपी राकेश सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी गौरांग महतो , एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब, हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, पुलिस निरीक्षक, दंगवार ओपी प्रभारी सोनू गुप्ता, सत्यप्रकाश सिंह,चंदन सिंह बशिष्ठ सिंह, कपिलदेव सिंह, इवेंट्स प्रबंधक आकाश सिन्हा, डा विनोद कुमार, राघवेंद्र सिंह, प्रिंस कुमार सिंह, देवाशीष घोष सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
धार्मिक कार्यों में सहभागिता ही जीवन का उद्देश्य : बृजभूषण
मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद सह भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने इस तरह के आयोजन की सराहना की. कहा कि लोगों में धार्मिक अनुष्ठान के प्रति दिलचस्पी बढ़ रही है. ईश्वर के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है. यही वजह है कि भूमि पूजन अनुष्ठान में दूर दराज से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. लोगों में श्रद्धा व भक्ति की भावना उमड़ रही है. झारखंड की यह धरती बराही धाम पूरे देश में धार्मिक स्थल के रूप में विकसित होगा और आस्था का केंद्र बनेगा. धार्मिक अनुष्ठान व कार्यों में सहभागिता ही मानव जीवन का उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि इस धार्मिक स्थल पर आने का उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है