22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अ अंकित श्वेत ध्वजा व सिर पर सद्ग्रंथ लिये शोभायात्रा में शामिल हुए श्रद्धालु

नववर्ष के अवसर पर सदगुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान के मेदिनीनगर प्रखंड इकाई की ओर से रविवार को शहर में स्वर्वेद शोभायात्रा निकाली गयी.

मेदिनीनगर. नववर्ष के अवसर पर सदगुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान के मेदिनीनगर प्रखंड इकाई की ओर से रविवार को शहर में स्वर्वेद शोभायात्रा निकाली गयी. स्थानीय स्टेशन रोड स्थित बबलू पाठक के घर से बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. सुसज्जित वाहन पर सदगुरु देव की तस्वीर सजायी गयी. सदगुरु देव के महिला पुरुष भक्तजन अपने हाथों में अ अंकित श्वेत ध्वजा और सिर पर सद्ग्रंथ स्वर्वेद लेकर शोभायात्रा में शामिल हुये. शोभायात्रा शहर के शहीद चौक,कचहरी परिसर,जेलहाता चौक, एडीबी बैंक चौक, डा अरुण शुक्ला आवास रोड, साहित्य समाज चौक, शहीद भगत सिंह चौक, कन्नी राम चौक, आढ़त रोड, जिला स्कूल चौक, प्रधान डाकघर रोड,सुभाष चौक, नावाटोली गुरुद्वारा चौक, डीडीसी आवास रोड, आरसी चर्च होते हुए वापस हुआ. सदगुरु देव की आरती और शांति पाठ के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ. शोभायात्रा का नेतृत्व विहंगम योग संस्थान के प्रदेश महामंत्री ललित कुमार सिंह कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भारतीय नववर्ष के अवसर पर संस्थान के द्वारा पूरे भारत में स्वर्वेद शोभायात्रा का आयोजन किया गया है. अमर हिमालया योगी अध्यात्म मार्तंड महर्षि सदाफल देव जी महाराज ने 17 वर्षो की गहन तपस्या के बाद अनुभव के आधार पर सद्ग्रंथ स्वर्वेद की रचना किया. यह उनकी अमूल्य कृति है, जो अध्यात्म तत्त्व ज्ञान से परिपूर्ण है. उन्होंने कहा कि स्वर्वेद विश्व का अद्वितीय आध्यात्मिक सद्ग्रंथ और विहंगम योग का संविधान है. इसके अनुरूप आचरण करने से हमारे अंदर मानवीय गुणों का विकास होता है. नंदलाल पासवान ने कहा कि सद्ग्रंथ स्वर्वेद विश्व शांति और कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है. स्वर्वेद के सिद्धांत का अपने जीवन में आत्मसात करें. प्रधान संयोजक भानु प्रताप देव ने कहा कि विहंगम योग की साधना से मानव जीवन का सर्वांगीण विकास और परमात्मा की प्राप्ति होती है. शोभायात्रा समापन के बाद भक्तजनों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर रवींद्र श्रीवास्तव, बबलू पाठक, राजेंद्र प्रसाद अरोड़ा, विशुनदेव मेहता, शंभु, रमेश, ओमप्रकाश तिवारी, शुभम, अभिषेक, विश्व विजय, रवि, सौगंध, मनोज ठाकुर, दुखन राम, राजगीर पासवान, शांति पांडेय, योगमाया तिवारी, सविता पाठक, गीता प्रसाद, सुशीला सिंह, रंजना सिंह, उजाला उपाध्याय, निर्मला, गायत्री सहित काफी संख्या में भक्तजन शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel