मेदिनीनगर.शाहपुर गढ़वा रोड किन्नी स्थित कुंवर पिरथी नाथ सिंह बीएड कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समापन हुआ. सेमिनार में भारतीय शिक्षा में तकनीकी व नवाचार के अवसर एवं चुनौतियां टॉपिक था. मौके पर मुख्य अतिथि नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डा दिनेश कुमार सिंह व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर सेमिनार का उदघाटन किया. मौके पर कुलपति डा सिंह ने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही तकनीक के इस्तेमाल व ज्ञान को हर शिक्षण संस्थान को अपनाना होगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में डिजिटल व तकनीक से सुसज्जित कैंपस की जरूरत होगी. इसके लिए शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थान विशेष फोकस करें. झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय रांची के डा विमल किशोर ने कहा कि देश में हर क्षेत्र में डिजिटल क्रांति तेजी से बढ़ रही है. हर क्षेत्र में आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग व डेटा साइंस जैसी तकनीकों का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में हमारे जो भी एजुकेशनल हैंड व लीडर्स हैं. उन्हें एक दूसरे के ज्ञान को साझा करने के लिए ये बेहद महत्वपूर्ण मंच है. रांची रामशोभा बीएड कालेज के डा ज्योति वालिया ने कहा कि आने वाले समय में सभी संस्थाओं को साथ काम करने की जरूरत पड़ेगी. पश्चिम बंगाल के कोलकाता यूनिवर्सिटी के डॉ प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि तकनीकी शिक्षा कुशल जनशक्ति का सृजन करके, औद्योगिक उत्पादकता बढ़ा कर व लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाकर देश के मानव संसाधन विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. महाविद्यालय के अध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेमिनार में लोगों को सकारात्मक सोच दिया है. महाविद्यालय के प्राध्यापक डा चंदन कुमार गुप्ता ने शिक्षक एवं शिक्षार्थियों को नवीनतम तकनीक के साथ अपडेट रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि इसकी उपलब्धता गांव स्तर तक होनी चाहिए. साथ ही ऑनलाइन शिक्षा की सकारात्मक व नकारात्मक पहलुओं पर विस्तार जानकारी दी. राष्ट्रीय संगोष्ठी में झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित कई अलग-अलग विवि व महाविद्यालयों के रिसर्च स्कॉलर व छात्र-छात्रा शामिल हुए. धन्यवाद ज्ञापन श्रीधर द्विवेदी ने किया. मौके पर कॉलेज की सचिव अमिता कुमारी, प्राचार्य रवींद्र प्रताप, कोर्डिनेटर डा चंदन कुमार गुप्ता, नंदलाल विश्वकर्मा, व्याख्याता अजय कुमार, महानंद महतो, संतोष चंद्रवंशी, अजयधर द्विवेदी, विक्रम देव, संजीव कुमार, इंद्र बहादुर सिंह, आशुतोष तिवारी, देवेंद्र प्रकाश, प्रोफेसर प्रेमजीत सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है