मेदिनीनगर. गुरुवार को कांग्रेस जिला कार्यालय परिसर में संगठन सशक्तीकरण अभियान के तहत संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अतिथि के रूप में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय, केएन त्रिपाठी, बादल पत्रलेख सहित प्रदेश के कई नेता मौजूद थे. कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद किया और संगठन को मजबूत करने के लिए उनका सुझाव मांगा गया. इसी दौरान कांग्रेस अल्पसंख्यक मोरचा के जिलाध्यक्ष जीशान खान ने पार्टी के जिलाध्यक्ष जैशरंजन पाठक उर्फ बिट्टू के खिलाफ कई गंभीर आराेप लगाया. उसने कहा कि जिलाध्यक्ष के पद पर रह कर श्री पाठक भाजपा की बी टीम के रूप में विधानसभा चुनाव में काम किया है. जिसके कारण कम मतों के अंतर से डालटनगंज विधानसभा के पार्टी प्रत्याशी केएन त्रिपाठी की हार हुई है. जिलाध्यक्ष श्री पाठक हमेशा विधानसभा चुनाव में पार्टी विराेधी काम करते रहे हैं. इसी वजह से पार्टी प्रत्याशी की हार हुई है. इसके अलावा संगठन को कमजोर करने की दिशा में भी काम किया गया. इस विषय पर पार्टी नेतृत्व को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही पलामू में जिलाध्यक्ष पद पर बदलाव करना चाहिए, ताकि पार्टी संगठन को मजबूती मिल सके. बैठक में मौजूद पार्टी के प्रदेश के नेताओं ने मामले को शांत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है