मेदिनीनगर. चैनपुर प्रखंड की नरसिंहपुर पथरा पंचायत में पेयजल संकट गंभीर हो गया है. पंचायत में लगे दर्जनों चापाकल डेड हो गये हैं. लोगों को प्यास बुझाने के लिए एक किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर पानी लाना पड़ रहा है. पेयजल संकट की स्थिति से पंचायत की मुखिया मीना देवी ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को अवगत कराया था. गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीना, चैनपुर बीडीओ प्रदीप दास, सीओ चंद्रशेखर कुणाल, पीएचइडी के जेई सतीश कुमार पथरा बाजार पहुंचे. एसडीओ ने सरयू गुप्ता के कपड़ा दुकान के पास, मटखान पास, टेंपो स्टैंड के पास सहित अन्य जगहों पर महीनों से बंद पड़े चापाकल का निरीक्षण किया. स्थानीय लोगों से बातचीत की. एसडीओ ने विभाग के कनीय अभियंता को निर्देश दिया कि चापाकल मरम्मत कराकर अविलंब पंचायत के लोगों को पेयजल उपलब्ध कराये. मुखिया मीना देवी के प्रतिनिधि सह सेवानिवृत्त शिक्षक व्यास राम चौरसिया एसडीओ को बताया कि गरमी शुरू होते ही इस पंचायत में पेयजल के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई चापाकल खराब पड़े हुए हैं. चापाकल में हैंडल, वाटर टंकी, वासर, पाईप, चेक वॉल्व आदि खराब होने के कारण चापानल डेड पडा हुआ है. आंगनबाड़ी केंद्र भैरवा, टिकर पर पथरा, राहुल चौधरी के घर पास मैरा, विशेख प्रसाद के घर के पास केवालपर, धर्मदेव महतो के घर के पास सहित दर्जनों जगहों पर चापाकल बंद होने से इस प्रचंड गर्मी में पेयजल के लिए त्राहिमाम मच गया हैं. पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सभी खराब पड़े चापानलों को दुरुस्त कराया जायेगा, ताकि लोगों को पानी मिल सके. मौके पर आवास कोऑर्डिनेटर चैनपुर बीरबल कुमार, कोऑर्डिनेटर अमित चौबे ग्रामीण आशुतोष रौशन, हरेंद्र चौरसिया, चूल्हन प्रसाद, सुरेश गुप्ता, चंदन गुप्ता आदि मौजूद थे. चैनपुर प्रखंड की नरसिंहपुर पथरा पंचायत में पेयजल संकट गंभीर हो गया है. पंचायत में लगे दर्जनों चापाकल डेड हो गये हैं. लोगों को प्यास बुझाने के लिए एक किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर पानी लाना पड़ रहा है. पेयजल संकट की स्थिति से पंचायत की मुखिया मीना देवी ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को अवगत कराया था. गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीना, चैनपुर बीडीओ प्रदीप दास, सीओ चंद्रशेखर कुणाल, पीएचइडी के जेई सतीश कुमार पथरा बाजार पहुंचे. एसडीओ ने सरयू गुप्ता के कपड़ा दुकान के पास, मटखान पास, टेंपो स्टैंड के पास सहित अन्य जगहों पर महीनों से बंद पड़े चापाकल का निरीक्षण किया. स्थानीय लोगों से बातचीत की. एसडीओ ने विभाग के कनीय अभियंता को निर्देश दिया कि चापाकल मरम्मत कराकर अविलंब पंचायत के लोगों को पेयजल उपलब्ध कराये. मुखिया मीना देवी के प्रतिनिधि सह सेवानिवृत्त शिक्षक व्यास राम चौरसिया एसडीओ को बताया कि गरमी शुरू होते ही इस पंचायत में पेयजल के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई चापाकल खराब पड़े हुए हैं. चापाकल में हैंडल, वाटर टंकी, वासर, पाईप, चेक वॉल्व आदि खराब होने के कारण चापानल डेड पडा हुआ है. आंगनबाड़ी केंद्र भैरवा, टिकर पर पथरा, राहुल चौधरी के घर पास मैरा, विशेख प्रसाद के घर के पास केवालपर, धर्मदेव महतो के घर के पास सहित दर्जनों जगहों पर चापाकल बंद होने से इस प्रचंड गर्मी में पेयजल के लिए त्राहिमाम मच गया हैं. पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सभी खराब पड़े चापानलों को दुरुस्त कराया जायेगा, ताकि लोगों को पानी मिल सके. मौके पर आवास कोऑर्डिनेटर चैनपुर बीरबल कुमार, कोऑर्डिनेटर अमित चौबे ग्रामीण आशुतोष रौशन, हरेंद्र चौरसिया, चूल्हन प्रसाद, सुरेश गुप्ता, चंदन गुप्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है